Honda Sales: विदेशी बाजारों में बोल रही इस देसी SUV की तूती, लोग क्रेटा और सेल्टोस से ज्यादा खरीद रहे

Honda Elevate exports
X
Honda Elevate exports
होंडा की एलिवेट SUV विदेशी बाजार में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही है। एक्सपोर्ट के मामले में इसने हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल को बहुत पीछे छोड़ दिया है।

Honda Elevate Exports Sales: होंडा की एलिवेट SUV विदेशी बाजार में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही है। एक्सपोर्ट के मामले में इसने हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसे मॉडल को बहुत पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, घरेलू बाजार में इसकी सेल्स एक्सपोर्ट की तुलना में काफी कम है। फाइनेंशियल ईयर के पहले क्वार्टर (Q1) यानी अप्रैल से जून के दौरान इसे घर में हर महीने औसतन 1,812 ग्राहक मिल रहे हैं। जबकि एक्सपोर्ट के लिए ये आंकड़ा 3,553 यूनिट का रहा। चलिए आपको इसकी एक्सपोर्ट सेल्स का डेटा दिखाते हैं।

Honda Elevate exports
Honda Elevate exports

विदेशी बाजार में होंडा एलिवेट की डिमांड बेहद हाई है। FY2025 के Q1 के दौरान होंडा एलिवेट की 10,659 यूनिट बिकीं। जबकि फॉक्सवैगन टाइगुन को 5,466 ग्राहक मिली। इसी दौरान किआ सेल्टोस को 1,764 यूनिट ग्राहक मिले। जबकि हुंडई क्रेटा को महज 782 लोगों ने खरीदा। देश के अंदर एलिवेट की डिमांड फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से ज्यादा है। बता दें कि एलिवेट को विदेशी बाजार में WR-V नाम से बेचा जा रहा है। ये काफी प्रीमियम और लग्जरी SUV में से एक है।

होंडा एलिवेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

एलिवेट के बेस ट्रिम SV में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, 16-इंच स्टील व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। रेंज को आगे बढ़ाते हुए होंडा एलिवेट V ट्रिम SV की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा।

इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, चार-स्पीकर ऑडियो, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं। V वैरिएंट में ग्राहकों को CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।

होंडा एलिवेट VX ट्रिम में V ट्रिम की तुलना में 6-स्पीकर, 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, LED फॉग लाइट, सिंगल-पैन सनरूफ, 17-इंच एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल, ORVMs और लेन वॉच कैमरा फीचर्स शामिल हैं। ZX वैरिएंट को डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स के साथ बेचा जाएगा।

टॉप-एंड ZX में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग और डे/नाइट IRVM, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड फिनिश, ADAS-बेस्ड ड्राइवर-असिस्टिव, 8-स्पीकर, छह एयरबैग और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के होंडा सेंसिंग सूट से लैस होगा। एलिवेट में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन दिया है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story