Citroen C5 Aircross: दिसंबर में इस SUV को सिर्फ 1 ग्राहक मिला, पिछले 6 महीने से बिक्री में हालत खराब

Citroen C5 Aircross
X
Citroen C5 Aircross
फ्रांस की कार मैन्युफैक्चर कंपनी सिट्रोन इंडिया की सबसे लग्जरी कार C5 एयरक्रॉस के लिए सेल्स के आंकड़े पूरी तरह बिगड़े हुए हैं। दिसंबर में इस कार की सिर्फ 1 यूनिट बिकीं।

Citroen C5 Aircross Sold 1 Unit in December 2024: फ्रांस की कार मैन्युफैक्चर कंपनी सिट्रोन इंडिया की सबसे लग्जरी कार C5 एयरक्रॉस के लिए सेल्स के आंकड़े पूरी तरह बिगड़े हुए हैं। दिसंबर में इस कार की सिर्फ 1 यूनिट बिकीं। पिछले 6 महीने के दौरान इसकी सिर्फ 7 यूनिट ही बिकी हैं। इसमें 2 महीने ऐसे भी रहे जब इसका खाता भी नहीं खुला। कंपनी ने जुलाई में 0 यूनिट, अगस्त में 1 यूनिट, सितंबर में 1 यूनिट, अक्टूबर में 4 यूनिट, नवंबर में 0 यूनिट और दिसंबर में 1 यूनिट बेची। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपए है।

सिंगल वैरिएंट में आती है कार
कंपनी ने बीते साल सिट्रोन C5 एयरक्रॉस का एंट्री लेवल Feel वैरिएंट बंद कर दिया था। ये इस कार का सबसे सस्ता वैरिएंट था। कंपनी ने इस वैरिएंट को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है। Feel वैरिएंट बंद होने के बाद अब इस कार को खरीदना महंगा हो गया है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3 लाख रुपए ज्यादा हो गई है। अब इस SUV अब सिर्फ टॉप-स्पेक शाइन में खरीद पाएंगे। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें... टाटा कर्व को टक्कर देने वाली ये कूप SUV हो गई महंगी, अब इतने ज्यादा ₹ खर्च करने होंगे

सिट्रोन C5 एयरक्रॉस का इंजन
इसमें 1997cc, DW10FC 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है। ये 177 PS का पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कार में 52.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। कंपनी के मुताबिक ये 17.5km/l का माइलेज देती है। बात करें इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4500mm, चौड़ाई 1969mm और ऊंचाई 1710mm है। इसका व्हीलबेस 2730mm है।

सिट्रोन C5 एयरक्रॉस के फीचर्स

>> कार में LED विजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लैंप, 3D LED रियर लैंप और ORVM पर LED टर्न इंडिकेटर मिलते हैं। इसमें 31.24 सेमी कस्टमाइजेबल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। सेंट्रल में 25.4 सेमी कैपेसिटिव टच स्क्रीन दी है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोपर्ट करती है। इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट वाला ड्राइवर सीट दी है। कार में हैंड्स-फ्री इलेक्ट्रिक टेल गेट मिलते हैं। कार में 580 लीटर का बूट स्पेस दिया है। रियर सीट फोल्ड करने के बाद इसका बूट स्पेस 720 लीटर का हो जाता है।

>> इसमें मेट्रोपोलिटन ब्लैक इंटीरियर एंबिएंट ब्लैक 'क्लाउडिया' लेदर और लेदर-इफेक्ट क्लॉथ के साथ पैनोरमिक सनरूफ दी है। इसमें सिट्रोएन एडवांस्ड कम्फर्ट प्रोग्रेसिव हाइड्रोलिक कुशन के साथ सस्पेंशन मिलते हैं। कार में अकॉस्टिक लैमिनेटेड फ्रंट विंडो और विंडस्क्रीन दी है। इसमें एडजस्टेबल रिक्लाइन एंगल के साथ फुल साइज रियर सीट दी है। रियर AC वेंट के साथ डुअल जोन इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर मिलता है।

ये भी पढ़ें... इस इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग शुरू, जानिए कितना टोकन अमाउंट ले रही कंपनी

सिट्रोन C5 एयरक्रॉस की सेफ्टी
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-एयरबैग के साथ ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (BLIS), कॉफी ब्रेक अलर्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ रिवर्स कैमरा, फ्रंट पर 3-पॉइंट ISOFIX माउंटिंग पैसेंजर और रियर आउटर सीटें, फ्रंट ड्राइवर और यात्री सीट बेल्ट प्रीटेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ हाइट एडजेस्टेबल जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story