सिट्रोन बेसाल्ट को भारत में NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग, देखें पूरी डिटेल्स
सिट्रोन बेसाल्ट को भारत में NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग, देखें पूरी डिटेल्स
हाल ही में Citroen Basalt ने भारत NCAP (Bharat New Car Assessment Program) क्रैश टेस्ट में 4-स्टार की रेटिंग हासिल किया है
भारत NCAP जो भारतीय सड़कों पर कारों की सुरक्षा को टेस्ट करने वाली एजेंसी है जो Citroen Basalt को चार-स्टार रेटिंग दी है
यह रेटिंग इस बात की पुष्टि करती है कि Basalt की सुरक्षा फीचर्स और संरचना से यात्रियों को अच्छा प्रोटेक्शन मिलता है
कंपनी ने इस मॉडल को हाल ही में ₹7.99 लाख से ₹13.83 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ लॉन्च किया था
Citroen Basalt के क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसे 32 में से 26.19 पॉइंट मिले हैं जो ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के सिर और गर्दन के लिए सुरक्षित है
वही साइड इम्पैक्ट टेस्ट में सिर, चेस्ट, पेट और पेल्विस को भी अच्छी सुरक्षा मिली है हालांकि इसमें ड्राइवर के चेस्ट और पैरों को थोड़ी कम सुरक्षा मिली है
इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल-स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) के साथ आती है
Citroen Basalt में कंपनी ने 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है और ये 6-स्पीड मैनुअल या सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है
सिट्रोन बेसाल्ट की कीमत की बात करें तो ये 7.99 लाख रुपए से शुरू होती है और 13.83 लाख रुपए तक जाती है
सिट्रोन बेसाल्ट को भारत में NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग, देखें पूरी डिटेल्स
सिट्रोन बेसाल्ट को भारत में NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग, देखें पूरी डिटेल्स










