Sales Report: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मजबूत पकड़, लोकप्रियता में आया जबरदस्त उछाल

Sales Report: अप्रैल की शुरुआत के साथ ही ऑटो कंपनियों ने मार्च 2025 के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस बार इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। JSW MG Motor, Kia India और Mahindra & Mahindra (M&M) समेत कई कंपनियों ने अपने प्रदर्शन की जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं किस कंपनी ने मार्च में कितनी गाड़ियां बेचीं।
JSW MG Motor की बिक्री
JSW MG Motor India की थोक बिक्री मार्च 2025 में सालाना आधार पर 9% बढ़कर 5,500 यूनिट्स तक पहुंच गई, जबकि मार्च 2024 में यह 5,050 यूनिट्स थी। कंपनी के अनुसार, इसकी इलेक्ट्रिक कारों – MG Comet, ZS EV और Windsor – की बिक्री में 85% से अधिक का योगदान रहा। खासतौर पर Windsor ने लॉन्च के बाद से अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की। कंपनी का मानना है कि ईवी सेगमेंट की ग्रोथ उपभोक्ताओं के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है।
ये भी पढ़ें...कंपनी की मोटरसाइकिल ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, सालभर में 10 लाख यूनिट बेच डालीं
Kia India की बिक्री
Kia India ने मार्च 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने कुल 25,525 यूनिट्स बेचीं, जो कि मार्च 2024 की 21,400 यूनिट्स के मुकाबले 19.3% की सालाना वृद्धि को दर्शाता है। कंपनी की कुल बिक्री में Sonet का बड़ा योगदान रहा, जिसकी हिस्सेदारी 30% रही। अन्य प्रमुख मॉडल्स की बिक्री में Seltos (26%), Carens (22%) और Syros (20%) का योगदान रहा। Kia Syros, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था, अब तक 15,986 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर चुकी है।
ये भी पढ़ें... 2 करोड़ से ज्यादा घरों तक पहुंच गई ये मोटरसाइकिल, पिछले 6 साल में 1 करोड़ यूनिट बिकीं
महिंद्रा एवं महिंद्रा (M&M) की बिक्री
Mahindra & Mahindra ने मार्च 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और कुल 83,894 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें एक्सपोर्ट्स भी शामिल हैं। यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में 48,048 यूनिट्स बिकीं। कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में 23,951 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई।
कुल मिलाकर, मार्च 2025 का महीना ऑटो सेक्टर के लिए शानदार रहा, खासतौर पर इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग ने कंपनियों के प्रदर्शन को और मजबूती दी।
(मंजू कुमारी)
