Utpanna Ekadashi Upay: रुपये-पैसे की तंगी होगी छूमंतर, 26 नवंबर को एकादशी पर करें ये 8 उपाय!

Utpanna Ekadashi Upay for Financial Crisis
X
हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को 'उत्पन्ना एकादशी' कहा जाता है।
हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को 'उत्पन्ना एकादशी' कहा जाता है। इस बार यह तिथि 26 नवंबर मंगलवार देर रात 01 बजकर 01 मिनट से 27 नवंबर बुधवार

Utpanna Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को 'उत्पन्ना एकादशी' कहा जाता है। इस बार यह तिथि 26 नवंबर मंगलवार देर रात 01 बजकर 01 मिनट से 27 नवंबर बुधवार रात 03 बजकर 47 मिनट तक रहेगी। उदय तिथि को देखते हुए उत्पन्ना एकादशी 26 नवंबर की रहेगी। इस दिन श्री हरि नारायण के निमित्त व्रत करने और पूजा करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस दिन कुछ उपाय कर सकते हैं-

उत्पन्ना एकादशी के उपाय
(Utpanna Ekadashi Upay)

  • - उत्पन्ना एकादशी के दिन नारायण भगवान के सामने दीपक प्रज्ज्वलित करें और पुष्प अर्पित करें। साथ ही ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें।
  • - उत्पन्ना एकादशी के दिन तुलसी के पौधे पर जल अर्पित करें और दीपक प्रज्ज्वलित करें। साथ ही तुलसी मां को फूल और मिठाई भी भोग में चढ़ाएं।
  • - उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूरतमंद को भोजन, कपड़े या धन दान करें। साथ ही ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें।
  • - उत्पन्ना एकादशी के दिन शालिग्राम को गंगाजल से स्नान करवाएं। साथ ही पीले वस्त्र चढ़ाएं और शाम को लक्ष्मी नारायण की विधिवत पूजा करें।
  • - उत्पन्ना एकादशी के दिन नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर नहाएं। साथ ही इस दिन पीले वस्त्र पहनें। इससे विष्णु कृपा प्राप्त होती है।
  • - उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु का केसर वाले दूध से अभिषेक करें। इस उपाय से जीवन में चल रहे सभी कष्ट दूर होने लगते है।
  • - उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु को केसर, हल्दी या चंदन से तिलक करें। साथ ही पीले फूल अर्पित करें। इससे विवाह से जुड़ी दिक्क्त दूर होती है।
  • - उत्पन्ना एकादशी के दिन रवि वृक्ष पर जल अर्पित करें और शाम के समय दीपक प्रज्ज्वलित करें। इस उपाय से शीघ्र कर्ज मुक्ति प्राप्त होती है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story