Shani Gochar 2025: अक्षय तृतीया से पहले शनिदेव करेंगे चाल में बदलाव, बढ़ेंगी इन 4 राशियों की मुसीबत

Shani Nakshatra Parivartan Before Akshaya Tritiya 2025: शनिदेव को कर्मफलदाता कहा गया है। व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देने वाले शनिदेव सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह है। शनिदेव हर ढाई साल में राशि परिवर्तन करते है। ज्योतिष गणना के मुताबिक, शनिदेव 30 अप्रैल को पड़ने वाली अक्षय तृतीया से पहले यानि 28 अप्रैल 2025, सोमवार को नक्षत्र परिवर्तन करने वाले है। शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन वैसे तो संपूर्ण राशिचक्र को प्रभावित करेगा। लेकिन चुनिंदा 4 राशियां ऐसी है, जिनके जातकों के लिए यह परिवर्तन मुसीबतें लेकर आने वाला है। चलिए जानते है उन 4 अभाग्यशाली राशियों के बारे में-
शनि गोचर 2025 का कर्क राशि पर प्रभाव
(Shani Gochar 2025 Impact on Kark Rashi)
शनि का नक्षत्र परिवर्तन कर्क राशि के जातकों के जीवन में बुरा प्रभाव डालेगा। इस दौरान इन जातकों को कार्यक्षेत्र में बेहद सावधानी से काम करने की जरुरत है। इसके अलावा आपसी संबंधी लोगों के बीच गलतफहमियां हो सकती है। गोचर अवधि के दौरान किसी भी तरह के धन निवेश से बचना ही सही रहेगा।
शनि गोचर 2025 का सिंह राशि पर प्रभाव
(Shani Gochar 2025 Impact on Singh Rashi)
सिंह राशि के जातक शनि के इस चाल परिवर्तन से परेशान होने वाले है। इन जातकों को संतान से जुड़ी हुई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों का मन उछटने लगेगा। कार्यक्षेत्र में भी कई तरह की विपदाओं को झेलना पड़ सकता है। आर्थिक नुकसान भी संभव है।
शनि गोचर 2025 का वृश्चिक राशि पर प्रभाव
(Shani Gochar 2025 Impact on Vrischik Rashi)
वृश्चिक राशि के लोगों को शनि गोचर अवधि के दौरान अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करना अच्छा रहेगा। अकेलेपन की वजह से मानसिक तनाव का शिकार बन सकते है। कार्यक्षेत्र में किसी से भी बात करते समय क्रोध पर नियंत्रण रखें। नौकरीपेशा जातक कानूनी मामलों में उलझ सकते है।
शनि गोचर 2025 का धनु राशि पर प्रभाव
(Shani Gochar 2025 Impact on Dhanu Rashi)
शनि गोचर के प्रभाव से धनु जातक थोड़े विचलित हो सकते है। लेकिन जल्दबाजी में धैर्य न खोएं। सेहत बिगड़ने के संकेत दिखाई दे रहे है, इसलिए अपने स्तर पर सतर्क रहें। विवाहित जातक बच्चों की पढ़ाई-लिखाई को लेकर परेशान हो सकते है। नौकरी में सहकर्मियों से विवाद होने की आशंका बनी रहेगी।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
