Tulsi Ke Upay: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, घर से नाराज होकर चली जाएंगी मां लक्ष्मी

Tulsi Ke Paas Nahi Rakhne Vali Cheeje
X
तुलसी के पौधे से पत्तियां रविवार के दिन और एकादशी पर नहीं तोड़नी चाहिए।
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व बताया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में स्वयं मां लक्ष्मी का वास होता है। यही कारण है कि, हिंदू परिवारों

Tulsi Ke Upay: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व बताया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में स्वयं मां लक्ष्मी का वास होता है। यही कारण है कि, हिंदू परिवारों में तुलसी के पौधे को न सिर्फ पवित्र रखा जाता है बल्कि उसकी पूजा भी की जाती है। तुलसी के पौधे की नियमित पूजा और दीप प्रज्ज्वलित करने से मां लक्ष्मी की कृपा उस परिवार पर बनी रहती है। मान्यताओं की मानें तो तुलसी के पौधे से पत्तियां रविवार के दिन और एकादशी पर नहीं तोड़नी चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी क्रोधित होती है और उस परिवार से सुख-समृद्धि खींच लेती है। तुलसी को लेकर कई नियम है।

मान्यताओं की माने तो तुलसी के पौधे के पास कई चीजें ऐसी है, जिन्हें हम भूलवश या अज्ञानवश रख देते है, लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। ये चीजें तुलसी समीप रखने से सुख, संपन्नता, धन आदि का नुकसान होता है। चलिए जानते है ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में, जिन्हें तुलसी समीप नहीं रखना चाहिए।

तुलसी के पास नहीं रखने वाली चीजें

  • - ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक, भूलकर भी तुलसी के पास शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। दरअसल, तुलसी यानी मां लक्ष्मी और वो है विष्णु भगवान की पत्नी। यही कारण है कि, शिवलिंग पर भी तुलसी कभी भी अर्पित नहीं की जाती है। आप तुलसी के पौधे के पास भगवान विष्णु के प्रतीक स्वरुप शालिग्राम रखें।
  • - तुलसी के पौधे को पवित्र और पूज्यनीय माना गया है। इसलिए इसके पास झाड़ू गलती से भी नहीं रखना चाहिए, जिससे हम घर-परिवार की गंदगी साफ़ करते है। कहा जाता है, जिन घरों में तुलसी के पास गंदगी लगी हुई झाड़ू रखी होती है, उस परिवार में आर्थिक तंगी घेर लेती है।
  • - तुलसी के पौधे के पास जूते-चप्पल रखना अशुभ होता है। इससे घर में सुख-समृद्धि आने की बजाय चली जाती है। चारों तरफ नकारात्मकता फ़ैल जाती है।
  • - घर में तुलसी के पास कूड़ेदान भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। जिन घरों में ऐसा होता है, उसके सदस्य कर्ज जाल में फंसे रहते है।
  • - तुलसी के पौधे के पास कभी भी कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए। इससे घर में नकारात्मकता फैलती है और दुर्भाग्य का साया बना रहता है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story