Surya Dev Priy Rashiyan: इन 3 राशियों पर मेहरबान रहते हैं सूर्यदेव, नहीं होने देते रुपये-पैसे और वैभव की कमी

Surya Dev Favorite Zodiac Signs Horoscope
X
प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं, उनपर सूर्यदेव हमेशा अपनी कृपा बनाकर रखते हैं।
ग्रहों के राजा सूर्यदेव की ऊर्जा से ही यह ब्रह्मांड संचालित होता है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, जो भी जातक प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं, उनपर

Surya Dev Favorite Zodiac Signs: ग्रहों के राजा सूर्यदेव की ऊर्जा से ही यह ब्रह्मांड संचालित होता है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, जो भी जातक प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं, उनपर सूर्यदेव हमेशा अपनी कृपा बनाकर रखते हैं। इससे न सिर्फ जीवन में खुशियों का संचार होता है बल्कि कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति भी मजबूत होने लगती है। वैसे तो सूर्यदेव सभी राशि के जातकों पर मेहरबान रहते है, लेकिन तीन चुनिंदा राशियां ऐसी है, जिन्हें उनकी फेवरेट राशियों में शुमार किया जाता है। इन राशियों के जातक सुख और वैभव से पूर्ण जीवन जीते है। चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में-

सूर्य देव की प्रिय राशियां
(Surya Dev Priy Rashiyan)

- धनु राशि (Dhanu Zodiac) को सूर्यदेव की प्रिय राशि माना जाता है। इस राशि के जातकों पर सूर्यदेव हमेशा प्रसन्न रहते है और अपनी कृपा बनाकर रखते है। सूर्यदेव की कृपा से धनु जातक आर्थिक सम्पन्नता और संतुष्ट मन के साथ जीवन यापन करते है। इन्हें कारोबार और नौकरी में खूब तरक्की मिलती है।

- सिंह राशि (Singh Zodiac) के जातकों पर भी ग्रहों के राजा हमेशा मेहरबान रहते हैं। सिंह जातक सूर्यदेव की कृपा से अपने कार्यक्षेत्र में अच्छे लीडर साबित होते है। ये जातक अक्सर आत्मविश्वास से लबरेज रहते है और इन्हें आर्थिक तंगी का सामना भी आसानी से नहीं करना पड़ता। ये मान-सम्मान रखते हैं।

- मेष राशि (Mesh Zodiac) भी सूर्यदेव की प्रिय राशियों में शुमार है। मेष जातकों पर सूर्यदेव अपनी कृपा बनाकर रखते है। ये जातक अपनी मेहनत और लगन से कार्यक्षेत्र में शीघ्र सफलता हासिल करते है। साथ ही इनकी सेहत भी जबरदस्त बनी रहती है। इसके अलावा करियर में ऊंचाई तक पहुंचते है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story