Home Temple Vastu Tips: घर में मंदिर रखने और तस्वीर लगाने की सही दिशा कौन सी है? जानें वास्तु नियम

Home Temple Vastu Tips: सनातन धर्म में आस्था रखने वाले हर परिवार में ईश्वर पूजा के लिए एक मंदिर अवश्य होता है। हिंदू परिवारों में लगे इन मंदिरों में देवी-देवताओं की तस्वीरें होती है, जिनके समक्ष अगरबत्ती अथवा धूपबत्ती लगाकर पूजा-अर्चना की जाती है। लेकिन क्या आप जानते है, वास्तु शास्त्र में घर के मंदिर में देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाने के भी कुछ नियम है, जो हमें ईश्वर से सीधा जोड़ते है और घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि घर-परिवार में कोई भी चीज वास्तु नियमों के अनुसार लगाई जाए तो वह सुख-समृद्धि और सम्पन्नता लेकर आती है। इसमें कई चीजे हैं, जैसे मंदिर में देवी-देवताओं की तस्वीर की दिशा, मंदिर का आकार आदि। चलिए जानते है देवी-देवताओं की तस्वीरों से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में-
घर में मंदिर रखने की सही जगह कौन सी है?
वास्तु नियमों के अनुसार, घर में मंदिर रखने की उचित दिशा 'ईशान कोण' है। आप चाहे तो मंदिर को घर की 'पूर्व दिशा' में भी रख सकते है। जानकारी के लिए बता दें, पूर्व दिशा को सूर्योदय की दिशा माना गया है। इसलिए जब सूर्यदेव उगते है, तो उनका प्रकाश मंदिर से होकर निकले तो शुभ माना जाता है।
घर के मंदिर में भगवान का मुख किस दिशा में होना चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में देवी-देवताओं की तस्वीरें अथवा उनका मुख हमेशा 'पूर्व दिशा' की तरफ ही होना चाहिए। कहते हैं, यदि भक्त भी अपने भगवान का ध्यान अर्ताथ पूजा 'उत्तर दिशा' में मुख कर करें तो सकारात्मक आशीर्वाद की प्राप्ति होती है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
