Logo
Rahu Gochar 2025 In Kumbh Rashi: मायावी ग्रह राहु 8 मई 2025, रविवार को यानी होली के बाद कुंभ राशि में वक्री होंगे। राहु यहां 5 दिसंबर 2026 तक रहेंगे। राहु की कुंभ में वक्री अवस्था वैसे तो नकारात्मक प्रभाव ही डालती है। लेकिन चार राशियां ऐसी है, जिनके लिए राहु का यह गोचर काफी सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा। चलिए जान लेते हैं उन 4 भाग्यशाली राशियों के बारे में-

Rahu Gochar 2025 In Kumbh Rashi: मायावी ग्रह राहु 8 मई 2025, रविवार को यानी होली के बाद कुंभ राशि में वक्री होंगे। राहु यहां 5 दिसंबर 2026 तक रहेंगे। राहु की कुंभ में वक्री अवस्था वैसे तो नकारात्मक प्रभाव ही डालती है। लेकिन चार राशियां ऐसी है, जिनके लिए राहु का यह गोचर काफी सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा। चलिए जान लेते हैं उन 4 भाग्यशाली राशियों के बारे में- 

वृषभ राशिफल - राहु गोचर 2025

राहु के कुंभ राशि में प्रवेश से वृषभ जातक सकारात्मक तरह से प्रभावित होंगे। इन जातकों के जीवन में अच्छे समय की शुरुआत होगी। साथ ही इन्हें कार्यक्षेत्र में भाग्य का भी पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। लंबे समय से रुके हुए कार्य शीघ्रता से पूरे होने लगेंगे। किसी चीज को लेकर परेशान थे तो वह भी हल होगी। 

सिंह राशिफल - राहु गोचर 2025

सिंह राशि के जातकों को राहु के गोचर से अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। इन जातकों को व्यक्तिगत व व्यावसायिक रूप से कई बड़े लाभ योग प्राप्त होंगे। साथ ही जीवनसाथी के साथ भी अच्छे समय की शुरुआत होगी। पारिवारिक माहौल प्रसन्नता से भरा रहेगा। कानूनी मामलों में सफलता प्राप्त होगी। 

धनु राशिफल - राहु गोचर 2025

राहु गोचर से धनु राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में सफलता की प्राप्ति होगी। इन जातकों के जीवन में राहु के प्रभाव से आर्थिक दिक्कतों का अंत होगा। कार्यक्षेत्र में लिए गए फैसले भी यकायक सही साबित होते चले जाएंगे। मानसिक तनाव का अंत होगा और कारोबार में स्थिति पहले से बेहतर बनेगी। 

मीन राशिफल - राहु गोचर 2025

मीन राशि के जातकों के लिए राहु गोचर शुभ प्रभाव देने वाला रहेगा। इन जातकों को कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा और नौकरी में परिवर्तन की योजना सफल होगी। जरुरत के अनुसार पारिवारिक जीवन में सुविधाओं को जोड़ने में सफलता मिलेगी। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
 

5379487