Nail Cutting Vastu Tips: सनातन धर्म में सप्ताह के हर एक दिन का विशेष महत्व है। यही वजह है कि, लोग ज्योतिष और वास्तु शास्त्र को मानते भी है। हमारे बड़े-बुजुर्ग भी अक्सर हमें यही कहा करते है कि, फलां काम को ऐसे करो और वैसे ना करो। इसके पीछे भी ज्योतिषीय या वास्तु कारण होते हैं। इन्हीं में से एक है नाखून काटने का दिन। वास्तु शास्त्र में नाखून काटने के लिए दिन और समय निर्धारित किया गया है, जिसके बारे में आपको जानना जरुरी है।
वास्तु शास्त्र भी ज्योतिष का ही एक हिस्सा माना गया है। जिसमें बताया गया है कि, व्यक्ति को अपने जीवन में सप्ताह के किस दिन नाखून काटने चाहिए और कब नहीं। साथ ही इसके पीछे की वजह भी तर्क समेत बताई गई है। इस लेख में हम नाखून काटने और न काटने से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में जानेंगे।
नाखून काटने का सही दिन
(Best Day to Cut Nails)
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार का दिन नाखून काटने के लिए शुभ होता है। इन दिनों में आप न सिर्फ नाखून काट सकते है बल्कि बालों समेत पूरे शरीर की सफाई कर सकते है। इन दिनों में ये कार्य करने से आर्थिक तंगी भी दूर रहती है और जीवन सकारात्मक बना रहता है।
इस दिन नहीं काटने चाहिए नाखून
(Nails Should not be Cut on Thease Day)
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सप्ताह में गुरुवार, शनिवार, रविवार और मंगलवार को नाखून काटना वर्जित होता है। इन दिनों में नाखून काटने से मंगल, गुरु और शनि ग्रह का अशुभ प्रभाव हमें अपने जीवन में देखने को मिलता है। साथ ही जीवन तमाम तरह की परेशानियों से घिर जाता है।
नाखून काटने से जुड़े अन्य वास्तु नियम
(Vastu Rules Related to Nail Cutting)
- - चतुर्दशी और अमावस्या तिथियों पर नाखून या बाल काटना निषेध होता है।
- - बालों और नाखूनों को संवारकर नहीं रखने से शनि ग्रह ख़राब हो सकता है।
- - नाखून हमेशा दिन के समय ही काटें, रात्रि में काटने से वास्तु ख़राब होता है।
- - सूर्य के डूबने के बाद नाखून काटने से घर में अशुभ परिणाम झेलने पड़ते है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।