Navpancham Rajyog 2025: मंगल-बुध 120 डिग्री पर करेंगे 'नवपंचम राजयोग' निर्माण, 3 राशियों पर बरसेगा पैसा

Mangal Budh Yuti Navpancham Rajyog 2025 Rashifal
X
मंगल और बुध ग्रह एक-दूसरे से 120 डिग्री पर रहकर 'नवपंचम राजयोग' का निर्माण करेंगे।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन करता है। इस दौरान एक ग्रह दूसरे ग्रह के साथ मिलकर युति भी बनाते है, जिससे कई शुभ योग निर्मित होते

Navpancham Rajyog 2025: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन करता है। इस दौरान एक ग्रह दूसरे ग्रह के साथ मिलकर युति भी बनाते है, जिससे कई शुभ योग निर्मित होते है। इसी क्रम में आज 23 फरवरी 2025, रविवार को मंगल और बुध ग्रह एक-दूसरे से 120 डिग्री पर रहकर 'नवपंचम राजयोग' का निर्माण करेंगे। यह राजयोग आज रात 10 बजकर 25 मिनट पर होने वाला है, जिसके शुभ प्रभाव से 3 राशियां लाभान्वित होंगी। इन चुनिंदा राशि के जातकों के जीवन में भाग्य परिवर्तन होगा और आने वाला समय अच्छा बीतेगा। जानते है उन 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में-

नवपंचम राजयोग मिथुन राशिफल 2025
(Navapancham Rajyoga Gemini Horoscope)

मंगल-बुध का नवपंचम राजयोग मिथुन राशि के जातकों की किस्मत बदल कर रख देगा। इस राशि के नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। साथ ही इन्हें सरकारी नौकरी में भी लाभ की प्राप्ति की प्रबल संभावना बनेगी। लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का अंत होगा।

नवपंचम राजयोग कर्क राशिफल 2025
(Navapancham Rajyoga Kark Rashifal)

नवपंचम राजयोग के शुभ प्रभाव से कर्क राशि के जातक भी लाभान्वित होंगे। इन जातकों के ज्ञान और वाणी में स्पष्टता देखने को मिलेगी। बौद्धिक क्षमता तेज होगी और आर्थिक तरक्की के द्वार प्रशस्त होंगे। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों की इच्छा पूरी हो सकती है। प्रेम जीवन में गहराई आने वाली है।

नवपंचम राजयोग मीन राशिफल 2025
(Navapancham Rajyoga Meen Rashifal)

मीन राशि के जातकों के लिए नवपंचम राजयोग सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। इन जातकों को कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। साथ ही कारोबार में विस्तार लाभ देखने को मिलेगा। बेवजह के खर्चों पर नियंत्रण करने में सफल रहेंगे, जिससे आर्थिक समृद्धि देखने को मिलेगी।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story