Rahu Gochar 2025: अगले साल राहु करेंगे राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों की 18 महीने तक रहेगी बल्ले-बल्ले!

lucky horoscope Rahu Gochar 2025
X
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु एक छाया और पापी ग्रह है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु एक छाया और पापी ग्रह है। राहु हमेशा वक्री चाल चलते है, जो किसी भी राशि के लिए नुकसान देने वाली होती है। अभी राहु गुरु की राशि मीन में

Rahu Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु एक छाया और पापी ग्रह है। राहु हमेशा वक्री चाल चलते है, जो किसी भी राशि के लिए नुकसान देने वाली होती है। अभी राहु गुरु की राशि मीन में विराजित है, लेकिन अब वे मेष में न जाकर कुंभ में गोचर करेंगे। अभी समय है, लेकिन अगले साल 2025 के मई महीने की 18 तारीख को कुम्भ राशि में आ जाएंगे और यहां करीब 18 महीने रहेंगे। राहु का यह गोचर 3 राशियों की किस्मत में बदलाव लेकर आने वाला है।

मेष राशिफल -राहु गोचर 2025

ज्योतिष के अनुसार, साल 2025 में होने वाला राहु गोचर मेष जातकों के लिए फायदेमंद रहने वाला है। इन जातकों की सभी इच्छाएं पूरी होने की प्रबल संभावना रहेगी। साथ ही इन जातकों के लंबे समय से अधूरे चल रहे कार्य भी पूरे होंगे। इसके अलावा आर्थिक स्थिति में भी मजबूती देखने को मिलेगी।

कन्या राशिफल -राहु गोचर 2025

अगले साल होने जा रहा राहु गोचर कन्या राशि के लिए शुभ रहेगा। इन जातकों को साल 2025 में कारोबारी लाभ मिलने की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं। साथ ही इनके जीवन में चल रही तमाम परेशानियों का अंत होने का समय भी है। नौकरी में प्रमोशन योग और कानूनी मामलों में राहत मिल सकती है।

धनु राशिफल -राहु गोचर 2025

राहु का गोचर धनु राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहने वाला है। इन जातकों के करियर में सफलता के नए द्वार खुलेंगे। साथ ही साहस और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कारोबार में भी योजनाएं सफल रहेंगी और लाभ दिलाएंगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी यह गोचर अच्छा रहने वाला है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story