Guruwar ke Upay: कुंडली में गुरु की स्थिति होगी मजबूत, गुरुवार को करें ये 7 उपाय

Kundali me Guru Majboot Karne Ke Upay
X
गुरु की स्थिति कुंडली में कमजोर हो तो जातक को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कुंडली में ग्रहों की कमजोर और मजबूत स्थिति जातक के जीवन को प्रभावित करती है। इसी क्रम में यदि गुरु की स्थिति कुंडली में कमजोर हो तो जातक को कई तरह की परेशानियों का सामना

Guruwar ke Upay: कुंडली में ग्रहों की कमजोर और मजबूत स्थिति जातक के जीवन को प्रभावित करती है। इसी क्रम में यदि गुरु की स्थिति कुंडली में कमजोर हो तो जातक को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही ऐसे लोगों को अपने जीवन में विवाह करने में भी परेशानी आती है। इसके अलावा करियर में तमाम प्रयासों के बाबजूद आसानी से सफलता प्राप्त नहीं होती है। चलिए जानते है गुरुवार के ऐसे उपाय जो फायदा दे सकते है।

गुरुवार के उपाय

  • - कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत करने के लिए नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी अवश्य मिला लें। इसके पश्चात ही स्नान करें। स्नान के बाद केले के पौधे में हल्दी मिला जल अर्पित करें। इस उपाय को हर गुरुवार को करने से देवगुरु बृहस्पति की कृपा बनी रहती है।
  • - गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करें। गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने से भगवान विष्णु की कृपा सदैव आप पर बनी रहती है।
  • - गुरुवार के दिन कर्ज लेने और देने से बचें। इससे कुंडली में बृहस्पति कमजोर होता है।
  • - गुरुवार के दिन सुबह के समय "ॐ बृ बृहस्पतये नमः" मंत्र का जाप करने से कुंडली में बृहस्पति मजबूत होते है।
  • - संतान की परेशानी है तो गुरुवार के दिन "ॐ अंगिरसाय विद्महे दिव्यदेहाय धीमहि तन्नो जीव: प्रचोदयात" का जाप करें।
  • - गुरुवार के दिन शाम के समय झाड़ू लगाने की भूल गलती से भी न करें। इस दिन नहाने के लिए साबुन-शैंपू का इस्तेमाल न करें। न ही बाल कटिंग करवाएं और न ही नाखून काटें। इस तरह की गतिविधियों से कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर होती है और आर्थिक तंगी बढ़ने लगती है।
  • - गुरुवार के दिन पीले चीजों का दान करने से कुंडली में बृहस्पति की स्थिति को मजबूत किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story