Budh Gochar 2025: बुध बनाने वाले है दुर्लभ नीचभंग राजयोग, इन 3 राशि वालों की होगी बल्ले-बल्ले

Budh Gochar 2025 Benefits in Hindi and Neech Bhang Raj Yog
X
बुध द्वारा बनाये जा रहे नीचभंग राजयोग से तीन राशि के जातक लाभान्वित होने जा रहे है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध अपनी नीच राशि मीन में गोचर करने जा रहे हैं। बुध का यह गोचर 27 फरवरी 2025 गुरुवार के बाद होगा, जब बुध कुंभ राशि से निकलकर

Budh Gochar 2025 Benefits in Hindi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध अपनी नीच राशि मीन में गोचर करने जा रहे हैं। बुध का यह गोचर 27 फरवरी 2025 गुरुवार के बाद होगा, जब बुध कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। बुध का यह गोचर 'नीचभंग राजयोग' निर्मित करेगा, जोकि शुभ और दुर्लभ राजयोग है। यह राजयोग सभी 12 राशियों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करेगा। लेकिन तीन राशि के जातकों के लिए यह करियर में सफलता के द्वार खोलने का काम करेगा। चलिए जानते है उन 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में-

वृषभ राशिफल - बुध गोचर फरवरी 2025
(Taurus Horoscope February 2025)

बुध द्वारा बनाये जा रहे नीचभंग राजयोग से वृषभ राशि के जातक लाभान्वित होने जा रहे है। इन जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। साथ ही कारोबार में आकस्मिक धनलाभ होने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए करियर में आगे बढ़ने हेतु नए अवसर प्राप्त होंगे।

मिथुन राशिफल - बुध गोचर फरवरी 2025
(Gemini Horoscope February 2025)

मिथुन राशि के जातकों के जीवन में बुध द्वारा बनाया जा रहा नीचभंग राजयोग सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। इसके प्रभाव से इन जातकों को करियर और कारोबार में अप्रत्याशित तरक्की देखने को मिलेगी। साथ ही नौकरी में प्रमोशन और कारोबार में नई डील्स मिलने की प्रबल संभावना रहेगी।

कन्या राशिफल - बुध गोचर फरवरी 2025
(Virgo Horoscope February 2025)

बुध का गोचर कन्या राशि के जातकों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लेकर आएगा। नीचभंग राजयोग के शुभ प्रभाव से कन्या राशि एक विवाहित जातकों को साझेदारी के कार्य में अच्छा-खासा धनलाभ होगा। लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होने से मन प्रसन्न रहेगा। समाज में भी मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story