Ahoi Ashtami 2024: संतान की लंबी उम्र के लिए रखें अहोई अष्टमी व्रत, नोट करें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र

Ahoi Ashtami 2024 Vrat Date Shubh Muhurat Puja Vidhi aur Mantra
X
अहोई अष्टमी व्रत 24 अक्टूबर 2024 गुरुवार के दिन रखा जाएगा।
सनातन धर्म में हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी व्रत रखा जाता है। देश के कुछ हिस्सों में इस व्रत तिथि को 'अहोई आठें' के नाम से भी जाना जात

Ahoi Ashtami 2024: सनातन धर्म में हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी व्रत रखा जाता है। देश के कुछ हिस्सों में इस व्रत तिथि को 'अहोई आठें' के नाम से भी जाना जाता है। इस बार अहोई अष्टमी व्रत 24 अक्टूबर 2024 गुरुवार के दिन रखा जाएगा। अहोई अष्टमी के दिन मां अपने बेटे-बेटियों की लंबी आयु, अच्छी सेहत और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती है। व्रत का पारण रात्रिकाल में तारों को अर्घ्य देने के बाद ही किया जाता है। चलिए जानते है इस बार अहोई अष्टमी का व्रत कब रखा जाएगा और इसका शुभ मुहूर्त और पूजा विधि क्या है।

अहोई अष्टमी 2024 तिथि

पंचांग के अनुसार, इस वर्ष कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 24 अक्टूबर सुबह 01 बजकर 08 मिनट पर प्रारंभ होगी। वहीं, समापन 25 अक्तूबर सुबह 01 बजकर 58 मिनट पर होगा। उदयातिथि को देखते हुए इस वर्ष अहोई अष्टमी व्रत 24 अक्टूबर 2024 गुरुवार को ही रखा जाएगा।

अहोई अष्टमी पूजा मुहूर्त अहोई अष्टमी व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 42 मिनट पर प्रारंभ होगा और शाम 6 बजकर 59 मिनट पर ख़त्म होगा।

अहोई अष्टमी पूजा विधि

अहोई अष्टमी के दिन सुबह उठकर स्नान करें और स्वच्छ कपड़े पहनें। इसके पश्चात शाम को शुभ पूजा मुहूर्त में अहोई माता का चित्र बनाएं अथवा कैलेंडर लगा लें। अब विधिवत मां की पूजा करें, इस दौरान मां को कुमकुम, फूल माला आदि अर्पित करें। अब अहोई अष्टमी व्रत कथा का पाठ करें। इसके बाद देसी घी का दीपक जलाकर अहोई माता की सच्ची आस्था और मन से आरती उतारें। अंत में फल, मिठाई का भोग चढ़ाएं और रात्रि में व्रत का पारण करें।

अहोई अष्टमी मंत्र

'ॐ पार्वतीप्रियनंदनाय नमः'

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story