यूरोपीय यूनियन को जोर का झटका: डोनाल्ड ट्रम्प ने 50% टैरिफ लगाने की दी धमकी, क्यों नाराज हैं अमेरिकी राष्ट्रपति?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब यूरोपीय यूनियन (EU) को 'जोर का झटका' दिया है। ट्रम्प ने यूरोपीय संघ के सभी आयातों पर 1 जून से 50 फीसदी और विदेशी स्मार्टफोन पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी है।

Updated On 2025-05-24 11:54:00 IST

Donald Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब यूरोपीय यूनियन (EU) को 'जोर का झटका' दिया है। ट्रम्प ने यूरोपीय संघ के सभी आयातों पर 1 जून से 50 फीसदी और विदेशी स्मार्टफोन पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप के फैसले से अंतरराष्ट्रीय बाजारों और वैश्विक कूटनीति में उथल-पुथल मच गई है। ट्रम्प ने मीडिया से कहा-वे EU से कोई समझौता नहीं चाहते। अगर कंपनियां अमेरिका में निवेश करें तो टैरिफ को टाल सकते हैं।

क्यों नाराज हैं ट्रम्प?
ट्रम्प ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा-हमारी चर्चा कहीं नहीं पहुंच रही है। वे हमारे उत्पादों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। PTI के मुताबिक, ट्रम्प यूरोपीय यूनियन के साथ ट्रेड डील के आगे नहीं बढ़ने से नाराज हैं। EU ने आपसी सहमति से सभी टैरिफ को 0% करने का प्रस्ताव रखा है, जबकि ट्रम्प सभी तरह के आयात पर 10% टैरिफ लगाने की बात पर अड़े हैं।

ग्राहकों को चुनानी पड़ेगी भारी कीमत
ट्रम्प के फैसले का असर बाजार में दिखने लगा है। अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज कि गई। EU पर 50 फीसदी टैरिफ लगने से कई तरह के सामान मंहगे हो जाएंगे। कार, फार्मास्यूटिकल्स, विमान और एयरक्राफ्ट पार्ट्स की कीमतें बढ़ जाएंगी। इन क्षेत्रों में 50% टैरिफ से अमेरिकी ग्राहकों को भी भारी कीमत चुकाना पड़ सकता है।

ट्रम्प नहीं चाहते भारत में बने एपल के प्रोडक्ट
बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प नहीं चाहते कि एपल के प्रोडक्ट भारत में बने। ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा था कि एप्पल के सीईओ टिम कुक को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि iPhone का निर्माण अमेरिका के बाहर होता है विशेषकर भारत में तो कंपनी को 25% आयात शुल्क (टैरिफ) का सामना करना होगा।

iPhone का निर्माण भारत या किसी और देश में नहीं
ट्रंप ने लिखा था कि 'मैंने बहुत पहले टिम कुक को बता दिया था कि मुझे उम्मीद है, संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचे जाने वाले iPhone का निर्माण यहीं होगा, भारत या किसी और देश में नहीं। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो उन्हें 25 प्रतिशत टैरिफ चुकाना पड़ेगा।' असल में ट्रंप चाहते हैं कि एप्पल भारत में उत्पादन बढ़ाने के बजाय अमेरिका में फैक्ट्रियां लगाए।

Tags:    

Similar News