यूक्रेन की रूस पर एयरस्ट्राइक: 117 ड्रोन से 40 विमान और 5 एयरबेस पर हमला, जानिए क्या है 'स्पाइडर वेब'

Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी है। युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन ने रूस के सैन्य ठिकानों पर करारा प्रहार किया। यूक्रेन ने 117 ड्रोन से रूस के 40 लड़ाकू विमान और 5 एयरबेस पर निशाना साधा है।

Updated On 2025-06-02 08:26:00 IST

Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी है। युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन ने रूस के सैन्य ठिकानों पर करारा प्रहार किया। यूक्रेन ने 117 ड्रोन से रूस के 40 लड़ाकू विमान और 5 एयरबेस पर निशाना साधा है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार (1 जून) को खुद पुष्टि की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा-यूक्रेन के सैन्य अधिकारियों को धन्यवाद। जेलेंस्की ने 'X' पर लिखा-यूक्रेन के सिक्योरिटी ऑपरेशन के हेड वसील मालियुक ने आज के ऑपरेशन को लेकर रिपोर्ट सौंपी। शानदार नतीजा रहा।

एयरबेस के पास से किए गए ड्रोन हमले
पहली बार आधिकारिक रूप से पुष्टि की गई है कि कुछ ड्रोन हमले एयरबेस के पास से ही किए गए थे। मुरमान्स्क क्षेत्र के ओलेनोगोर्स्क एयरबेस और इरकुत्स्क (साइबेरिया) के स्रेद्नी एयरबेस को ट्रेलर ट्रकों की मदद से पास के इलाकों से ड्रोन लॉन्च करके निशाना बनाया गया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर आरोप लगाया कि उसने मुरमान्स्क, इरकुत्स्क, इवानोवो, रयाजान और अमूर क्षेत्रों में स्थित हवाई अड्डों पर FPV (फर्स्ट पर्सन व्यू) ड्रोन से आतंकी हमला किया। मंत्रालय ने कहा कि इवानोवो, रयाजान और अमूर क्षेत्रों के सैन्य एयरबेसों पर सभी आतंकी हमलों को नाकाम किया गया।  

पढ़िए यूक्रेनी राष्ट्रपति की पोस्ट 
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा-'यूक्रेन के सिक्योरिटी ऑपरेशन के हेड वसील मालियुक ने आज ऑपरेशन की रिपोर्ट सौंपी। शानदार नतीजा रहा। एक साल, छह महीने और नौ दिन पहले प्लानिंग की शुरुआत की थी। हमारा सबसे लंबी रेंज का ऑपरेशन रहा। ऑपरेशन की तैयारी में शामिल हमारे लोगों को वक्त रहते रूसी क्षेत्र से बुला लिया गया। यूक्रेन की सफलता के लिए जनरल मालियुक को धन्यवाद। मैंने यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस को निर्देश दिया है कि वे ऑपरेशन को लेकर जनता को जानकारी दें। इस वक्त सब कुछ नहीं बताया जा सकता, लेकिन यूक्रेन के एक्शन इतिहास की किताबों में दर्ज होंगे। रूस ने युद्ध शुरू किया है, रूस को इसे समाप्त करना चाहिए। ग्लोरी टू यूक्रेन!

इन एयरबेस पर साधा निशाना
यूक्रेन ने रूस के 40 लड़ाकू विमानों और 5 सैन्य एयरबेस को तबाह करने का दावा किया। यूक्रेन ने रूस के मरमंस्क में ओलेन्या एयर बेस, इरकुत्स्क में बेलाया एयर बेस, इवानोवो में इवानोवो एयर बेस और डायगिलेवो एयर बेस को निशाना बनाया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को हमने की पुष्टि कर कहा-यूक्रेन ने ड्रोन हमलों में देशभर के 5 सैन्य एयरबेस को निशाना बनाया। जिससे कई विमानों को नुकसान पहुंचा है। बता दें कि रूस का बेलाया एयरबेस यूक्रेनी सीमा से 4 हजार किमी से भी ज्यादा दूर है। यह रूस के साइबेरिया इलाके में स्थित है।

जानिए क्या है 'स्पाइडर वेब'
यूक्रेन की खुफिया एजेंसी SBU हमले के लिए 18 महीने से तैयारी कर रही थी। इस ऑपरेशन का नाम 'स्पाइडर वेब' रखा था। मिशन की निगरानी खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की कर रहे थे। SBU चीफ वासिल मालियुक ऑपरेशन की देखरेख कर रहे थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ड्रोन को पहले रूस में चोरी-छिपे भेजा गया और फिर उन्हें लॉरियों में रखे लकड़ी के केबिनों के नीचे छिपाया गया। जब हमला करना था, तो इन्हीं ट्रकों से ड्रोन लॉन्च किए गए।

  

Tags:    

Similar News