PM Modi Birthday: ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन पर दी जन्मदिन की बधाई, रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के प्रयासों को सराहा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी। ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्ति के लिए मोदी के प्रयासों की तारीफ की और दोनों देशों की दोस्ती को मजबूत बताया।

Updated On 2025-09-17 15:39:00 IST

PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी है। ट्रंप ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट साझा कर लिखा कि उन्होंने मोदी से फोन पर बात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

ट्रंप ने कहा, “मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शानदार काम कर रहे हैं। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को खत्म करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।” ट्रंप का यह संदेश 16 सितंबर की रात को पोस्ट किया गया, जिस पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिक्रिया दी। इस पोस्ट को अब तक 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 4 हजार से ज्यादा बार शेयर किया गया और 43 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले।



 ट्रंप की इस टिप्पणी को भारत और अमेरिका की मजबूत दोस्ती और सहयोग का संकेत माना जा रहा है। हाल के महीनों में पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बातचीत कर शांति की अपील की थी। अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का बयान भारत की वैश्विक भूमिका को और मजबूती देता है।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप के संदेश का जवाब दिया। मोदी ने लिखा, “धन्यवाद मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप। आपका शुभकामना संदेश मेरे लिए विशेष है। भारत हमेशा वैश्विक शांति और विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। मित्रता और सहयोग हमारे संबंधों को और मजबूत करेंगे।”

भारत में पीएम मोदी का जन्मदिन बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है। काशी, गुजरात और बिहार में विशेष कार्यक्रम हुए, जहां लोगों ने सेवा कार्यों और सांस्कृतिक आयोजनों के जरिए उनकी लंबी आयु की कामना की।

Tags:    

Similar News