ईरान में हिंसक प्रदर्शन का 18वां दिन: 26 वर्षीय इरफान सुल्तानी को आज फांसी, ट्रंप की कड़ी चेतावनी
ईरान में जारी सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच, आज यानी 14 जनवरी को 26 साल के इरफान सुल्तानी को फांसी दिए जाने की आशंका है। ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है, हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं।
ईरान में जारी सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच 26 साल के इरफान सुल्तानी को फांसी दिए जाने की आशंका है।
Iran Protest News: ईरान में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों को आज 18 दिन पूरे हो चुके हैं। इस बीच हालात और गंभीर हो गए हैं। प्रदर्शनों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार 26 वर्षीय इरफान सुल्तानी को आज फांसी दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि यह प्रदर्शनकारियों में डर फैलाने की रणनीति का हिस्सा है।
8 जनवरी को गिरफ्तारी, 11 जनवरी को मौत की सजा
ब्रिटिश अखबार द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, इरफान सुल्तानी को 8 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 11 जनवरी को ईरानी अदालत ने उन्हें हिंसा भड़काने के मामले में दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुना दी। परिवार को सिर्फ 10 मिनट की आखिरी मुलाकात की अनुमति दी गई है और मामले में किसी भी तरह की अपील या दोबारा सुनवाई का मौका नहीं दिया गया।
'मोहरेबेह' का आरोप
सुल्तानी पर ‘मोहरेबेह’ यानी भगवान के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया गया है। यह ईरानी कानून में सबसे गंभीर अपराधों में गिना जाता है, जिसकी सजा सीधे मौत होती है। मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि सुल्तानी को न तो वकील मिला, न ही निष्पक्ष ट्रायल और न ही अपील का अधिकार।
सरकार पर डर फैलाने का आरोप
एक्साइल एक्टिविस्ट्स और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों का दावा है कि यह फास्ट-ट्रैक एक्जीक्यूशन का हिस्सा है। सरकार हजारों प्रदर्शनकारियों (अब तक 10,000 से ज्यादा गिरफ्तार) को डराकर आंदोलन दबाने की कोशिश कर रही है। यह मौजूदा प्रदर्शनों के दौरान पहली फांसी मानी जा रही है।
ट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर ईरान सरकार विरोध करने वालों को फांसी देना शुरू करती है, तो अमेरिका कड़ा जवाब देगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि ईरान के लोग प्रदर्शन जारी रखें और सरकारी संस्थानों पर कब्जा करें।
ईरान ने ट्रंप और नेतन्याहू पर हिंसा भड़काने का लगाया आरोप
ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख अली लारिजानी ने ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दोनों नेताओं को ईरान में लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया।
फांसी देने वाले देशों में ईरान दूसरे नंबर पर
द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के बाद ईरान दुनिया का दूसरा ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा लोगों को फांसी दी जाती है। नॉर्वे स्थित ईरान मानवाधिकार संगठन के मुताबिक, ईरान ने पिछले साल कम से कम 1,500 लोगों को फांसी दी।