थाईलैंड में बड़ा रेल हादसा: चलती ट्रेन पर गिरा क्रेन, 22 यात्रियों की मौत
थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी इलाके में निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का क्रेन ट्रेन पर गिर गया। हादसे में 22 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा घायल होने की पुष्टि हुई है।
थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी इलाके में निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का क्रेन ट्रेन पर गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई।
Thailand Train Accident: थाईलैंड में बुधवार को एक भीषण रेल हादसा सामने आया है। राजधानी बैंकॉक से उत्तर-पूर्वी प्रांत की ओर जा रही एक यात्री ट्रेन पर अचानक निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट का क्रेन गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
कहां और कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना 14 जनवरी की सुबह थाईलैंड के नाखोन राचसिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई। ट्रेन बैंकॉक से उबोन राचथानी प्रांत की ओर जा रही थी। इसी दौरान हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम कर रहा एक विशाल क्रेन अचानक असंतुलित होकर चलती ट्रेन के एक कोच पर गिर पड़ा।
ट्रेन पटरी से उतरी, लगी आग
क्रेन गिरते ही ट्रेन का एक हिस्सा पटरी से उतर गया और कुछ कोचों में आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय पुलिस के अनुसार, आग पर बाद में काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था।
22 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
नाखोन राचसिमा प्रांत के पुलिस प्रमुख थाचापोन चिनावोंग ने बताया कि हादसे में 22 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा 30 से अधिक यात्री घायल हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मलबे में फंसे यात्रियों की तलाश जारी
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था। दमकल कर्मियों और बचाव दल ने ट्रेन में लगी आग बुझाई और मलबे में फंसे यात्रियों की तलाश की। कई शव ट्रेन के अंदर से निकाले गए हैं।
यात्रियों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं
प्रशासन ने बताया कि फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसे के वक्त ट्रेन में कुल कितने यात्री सवार थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
हादसे की जांच शुरू
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह क्रेन एलिवेटेड हाई-स्पीड रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रहा था। अब यह जांच की जा रही है कि क्रेन गिरने की वजह तकनीकी खराबी थी या लापरवाही।