India-US relation: पीएम मोदी से मिले अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर, बोले- भारत-अमेरिका साझेदारी को करेंगे और मजबूत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास पर अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात की। दोनों के बीच भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा हुई।
PM Modi meets Sergio Gor
PM Modi meets Sergio Gor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (12 अक्टूबर) को अपने आवास पर अमेरिका के राजदूत-डिजिगनेट सर्जियो गोर (Sergio Gor) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच भारत-अमेरिका के व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Global Strategic Partnership) को और सुदृढ़ बनाने पर चर्चा हुई।
मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अमेरिका के राजदूत-डिज़िगनेट श्री सर्जियो गोर से मिलकर खुशी हुई। मुझे विश्वास है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा।''
सर्जियो गोर ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात को 'अद्भुत' बताया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी शानदार मुलाकात हुई। हमने विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विनय क्वात्रा (मिश्री) से भी विस्तृत वार्ता की।”
सर्जियो गोर ने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री मोदी को अपना घनिष्ठ और व्यक्तिगत मित्र मानते हैं। दोनों देशों के बीच इस समय एक ऐसे व्यापार समझौते पर काम चल रहा है, जो दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद होगा।
कौन हैं सर्जियो गोर?
सर्जियो गोर भारत में नियुक्त होने वाले सबसे युवा अमेरिकी राजदूत हैं। 38 वर्षीय गोर राष्ट्रपति ट्रंप के बेहद करीबी सहयोगियों में से एक हैं। वह पहले व्हाइट हाउस प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस के निदेशक रह चुके हैं, जहाँ उनकी ज़िम्मेदारी नए प्रशासन में 4,000 से अधिक पदों की नियुक्ति की थी।
उनकी नई भूमिका में गोर दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के लिए विशेष दूत (Special Envoy for South and Central Asian Affairs) के रूप में भी कार्य करेंगे।