पाकिस्तान: सेना के काफिले पर हमला, 13 जवानों की मौत, 29 घायल; शहबाह शरीफ ने बुलाई आपात बैठक
पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती हमले में 13 सैनिकों की मौत, 29 घायल। हाफिज गुल बहादुर गुट ने ली जिम्मेदारी, सेना ने इलाके में कर्फ्यू लगाया।
पाकिस्तानी सेना के काफिले में आतंकी हमला, 13 की मौत, 29 घायल; शहबाह शरीफ ने बुलाई आपात बैठक
Pakistan Terror Attack 2025 : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में शनिवार (28 जून 2025) सुबह हुए आत्मघाती हमले में 13 पाक सैनिकों की मौत हो गई। जबकि, 29 अन्य (10 सैनिक और 19 नागरिक) घायल हो गए। यह हमला जिले के खड्डी इलाके में उस समय हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को पाकिस्तानी सेना के काफिले से टकरा दिया।
हमला उस समय हुआ जब सेना की माइन-रेसिस्टेंट एम्बुश प्रोटेक्टेड (MRAP) बम निरोधक इकाई इलाके से गुजर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना भीषण था कि कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
घटनास्थल पर अफरा-तफरी
स्थानीय सरकारी अधिकारी के अनुसार, विस्फोट के तुरंत बाद कर्फ्यू लागू कर दिया गया और सुरक्षा बलों ने इलाके को सील कर बचाव अभियान शुरू कर दिया है। घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए नजदीकी सैन्य अस्पतालों में ले जाया गया है।
टीटीपी समर्थित समूह ने ली जिम्मेदारी
आतंकी संगठन उसुद अल-हरब के हाफिज गुल बहादुर गुट ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है। यह गुट लंबे समय से पाकिस्तान के सुरक्षा बलों को निशाना बनाता रहा है और इसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का सहयोगी माना जाता है।
उत्तरी वजीरिस्तान एक संवेदनशील सीमावर्ती इलाका है, जो अफगानिस्तान से लगा हुआ है। इस क्षेत्र में अक्सर पाकिस्तानी सेना और चरमपंथी संगठनों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। पिछले कुछ महीनों में टीटीपी और संबद्ध गुटों की गतिविधियों में तेजी से इज़ाफा हुआ है।
प्रधानमंत्री ने बुलाई आपात बैठक, घटना की निंदा
पाकिस्तानी सेना और गृह मंत्रालय ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, उग्रवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आपातकालीन सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई है और कहा कि देश की संप्रभुता से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।