भारत-पाक तनाव के बीच US का अलर्ट: अमेरिकी नागरिकों को लाहौर छोड़ने की चेतावनी; दूतावास ने जारी की एडवाइजरी 

Indo-Pak conflict: पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने गुरुवार (8 मई 2025) को यूएस नागरिकों और कर्मचारियों लाहौर छोड़ने और सुरक्षित ठिकानों में जाने की चेतावनी दी है।

Updated On 2025-05-08 17:48:00 IST
Donald Trump signs executive order

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। लाहौर स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने उन्हें तत्काल लाहौर छोड़ने की चेतावनी दी है। अपने कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के आदेश दिए हैं। 

पाकिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने गुरुवार (8 मई 2025) को सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। अमेरिकी कर्मचारियों को पंजाब प्रांत में मूवमेंट रोकने को भी कहा गया है। इसके पीछे ड्रोन हमले की आशंका जताई गई है। 

6 शहरों में ड्रोन हमले
दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर चलाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को लाहौर, करांची और रावलपिंडी सहित 6 शहरों में ड्रोन हमले कर पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम ध्वस्त कर दिया है। इस हमले के बाद पाकिस्तान ने कराची हावई अड्डे से उड़ानें रद्द कर दिया है। लाहौर एयरपोर्ट के आसापास भी अलर्ट जारी किया गया है। 

STEP में पंजीयन कराने के निर्देश 
अमेरिकी दूतावास ने लाहौर और उसके आसपास रहने वाले अमेरिकी नागरिकों से तत्काल सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है। कहा, जो लोग लाहौर नहीं छोड़ पा रहे, आगामी आदेश तक उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रहें। उन्हें स्मार्ट ट्रैवलर नामांकन कार्यक्रम (STEP) में पंजीयन कराने के लिए कहा गया है। ताकि, रियल टाइम सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहें। 

Similar News