Tariff War: चीन ने ट्रंप को दिया मुंहतोड़ जवाब; अमेरिकी सामान पर लगाया अतिरिक्त 34% टैरिफ

Tariff War: चाइना ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए 10 अप्रैल से सभी अमेरिकी सामानों पर 34% का अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया है।

Updated On 2025-04-04 16:52:00 IST
China US Trade War: ट्रंप के जवाब में चाइना ने भी अमेरिकी सामान पर लगाया अतिरिक्त 34% टैरिफ

Tariff War: चाइना ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए 10 अप्रैल से सभी अमेरिकी सामानों पर 34% का अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया है। यह कदम अमेरिका द्वारा चीनी उत्पादों पर लगाए गए नए हाई टैरिफ के जवाब में उठाया गया है।

चीन के वित्त मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका से आयातित सभी वस्तुओं पर, वर्तमान लागू शुल्क दर के ऊपर 34 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा।

अमेरिका ने छेड़ा ट्रेड वार
इस व्यापार युद्ध (Trade war) की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी, जिन्होंने 2 अप्रैल को चीन समेत कई देशों से आयातित सामानों पर 10% से 34% तक के अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि चीन की व्यापार नीतियां अमेरिकी उद्योगों के लिए नुकसानदेह हैं। चीन ने इन कदमों को "एकतरफा और असंतुलित" बताते हुए अपने हितों की रक्षा के लिए ये जवाबी कार्रवाई की हैं।

दुनियाभर में महंगाई का डर
विश्लेषकों का मानना है कि यह व्यापार युद्ध वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती पेश कर सकता है। दोनों देशों के बीच बढ़ता तनाव अंतरराष्ट्रीय व्यापार को प्रभावित कर सकता है और कई उत्पादों की कीमतों में वृद्धि का कारण बन सकता है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर यह संघर्ष जारी रहा तो इससे ग्लोबल सप्लाई चेन (Global supply chain) पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

Similar News