पहलगाम आतंकी हमला: डोनाल्ड ट्रम्प बोले-भारत और पाकिस्तान 1000 साल से लड़ रहे, मैं दोनों का करीबी; देखें वीडियो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 'पहलगाम आतंकी हमले' की आलोचना की है। ट्रम्प ने कहा- भारत और पाकिस्तान 1000 साल से लड़ रहे हैं। मैं दोनों का करीबी हूं।

Updated On 2025-04-26 08:23:00 IST
Donald Trump video

Donald Trump video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 'पहलगाम आतंकी हमले' की आलोचना की है। शुक्रवार (25 अप्रैल ) को एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत में ट्रम्प ने कहा-मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं। कश्मीर में उनका विवाद सालों से है। पहलगाम में वह (आतंकवादी हमला) बुरा हमला था। उस सीमा पर 1,500 सालों से तनाव है। मुझे यकीन है कि वे इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे। मैं दोनों नेताओं को जानता हूं। पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है लेकिन यह हमेशा से रहा है।

ट्रम्प ने भारत को समर्थन देने को कहा था 
जम्मू कश्मीर के पर्यटक स्थल बैसारन घाटी में मंगलवार(22 अप्रैल) को बड़ा हमला हुआ था। आतंकियों ने बेकसूर 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले के दूसरे दिन डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी और आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत को पूर्ण समर्थन देने की बात कही थी। ट्रम्प ने 'जघन्य हमले' के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने में भारत का समर्थन करने का आश्वासन दिया।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की हमले की निंदा 
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। सुरक्षा परिषद ने आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की जरूरत पर जोर दिया है। 

ईरान और सऊदी अरब ने की दोनों देशों से बात 
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तीखा मोड़ आया है। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। ईरान ने शुक्रवार को दोनों देशों से तनाव कम करने का आग्रह किया है।  सऊदी अरब ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता को लेकर चिंता जताई उसके विदेश मंत्री ने अपने भारतीय और पाकिस्तानी समकक्षों के साथ फोन पर बातचीत की। 

दोनों के बीच बेहतर समझ के लिए तैयार 
ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा-भारत और पाकिस्तान दोनों ही ईरान के पड़ोसी हैं, जिनके साथ ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सभ्यतागत रिश्ते लंबे समय से रहे हैं। अन्य पड़ोसियों की तरह, हम उन्हें अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हैं। अराघची ने कहा कि इस कठिन समय में दोनों के बीच बेहतर समझ के लिए इस्लामाबाद और नई दिल्ली में अपने कार्यालयों का उपयोग करने के लिए तैयार है।

सीमा पार संबंधों को लेकर हुई चर्चा
सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशहाक डार से बातचीत की। एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि उन्होंने सऊदी विदेश मंत्री से फोन पर बात की, जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके संभावित सीमा पार संबंधों को लेकर चर्चा हुई। पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि डार को अल सऊद का फोन आया था। 

Similar News