नाइजीरिया में फ्यूल टैंकर ब्लास्ट, 18 की मौत, दर्जनों घायल

Nigeria Fuel tanker blast: नाइजीरिया के दक्षिण-पूर्वी एनुगु राज्य में शनिवार को एक भीषण फ्यूल टैंकर विस्फोट में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, दर्जनों लोग घायल हो गए।

Updated On 2025-01-26 18:02:00 IST
नाइजीरिया में फ्यूल टैंकर ब्लास्ट, 18 की मौत।

Nigeria Fuel tanker blast: नाइजीरिया के दक्षिण-पूर्वी एनुगु राज्य में शनिवार को एक भीषण फ्यूल टैंकर विस्फोट में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एजेंसी के अनुसार उस समय हुआ, जब एक टैंकर ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और वह नियंत्रण खो बैठा। हादसे के बाद टैंकर ने एक्सप्रेसवे पर खड़े दर्जनों वाहनों को टक्कर मार दी। एक सप्ताह पहले देश के उत्तरी हिस्से में एक अन्य घटना में लगभग 100 लोगों की मौत हो गई थी।

कैसे हुआ हादसा?
फेडरल रोड सेफ्टी कॉर्प्स (FRSC) के प्रवक्ता ओलुसेगुन ओगुनगेमिडे के अनुसार, टैंकर का ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इस हादसे में कुल 18 लोगों की मौत हो गई, जिनके शव जलने के कारण पहचान में नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा, 10 लोग घायल अवस्था में बचाए गए हैं, जबकि 3 अन्य लोग सुरक्षित बच निकले।

पिछले हफ्ते 100 लोगों की गई थी जान
यह घटना नाइजीरिया में फ्यूल टैंकर ब्लास्ट की कड़ी में एक और हादसा है। इससे पहले, पिछले सप्ताह देश के उत्तरी हिस्से में एक और फ्यूल ब्लास्ट में लगभग 100 लोगों की जान चली गई थी।

Similar News