लंदन: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में CM ममता बनर्जी का विरोध, लगे GO Back के नारे

Mamata Banerjee In London: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन का सामना करना है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने गो बैक के नारे लगाए।

Updated On 2025-03-28 10:31:00 IST
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लंदन में विरोध का सामना करना पड़ा है।

Mamata Banerjee In London: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को लंदन में विरोध का सामना करना पड़ा है। जब ममता बनर्जी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में भाषण दे रही थीं, उसी बीच हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि SFI यानी स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्र नेताओं ने ममता के खिलाफ ‘गो बैक’ के नारे लगाए। उन्होंने ममता पर हिंदुओं की हत्या करवाने का आरोप भी लगाया। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ममता बनर्जी का क्यों हुआ विरोध?
दरअसल, सीएम ममता बनर्जी लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में स्पीच देने पहुंची थीं। मुख्यमंत्री महिलाओं, बच्चों और वंचित वर्गों के विकास पर भाषण दे रही थीं। लेकिन भाषण के बीच में ही कुछ छात्राों ने हंगामा कर दिया और ममता बनर्जी के खिलाफ गो बैक के नारे लगाने लगे। इस घटना की जिम्मेदारी छात्र संगठन SFI ने ली है।

छात्रों ने पोस्टर लेकर ममता बनर्जी का विरोध किया और "पश्चिम बंगाल में हिंसा बंद करो" जैसे नारे लगाए। उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज घोटाले और जादवपुर यूनिवर्सिटी हिंसा का भी जिक्र किया।

ममता बनर्जी ने क्या कहा?
हंगामा कर रहे छात्रों को सीएम ममता बनर्जी ने उसी वक्त कड़े शब्दों में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह राजनीति का मंच नहीं है, अगर लड़ना है तो बंगाल आकर लड़ो। सीएम ने यह भी कहा कि दीदी किसी से नहीं डरती, रॉयल बंगाल टाइगर की तरह चलती है। आरजी कर मामले पर पर ममता बनर्जी ने कहा कि यह मामला केंद्रीय जांच एजेंसियों के पास है।

Similar News