Gen-Z Revolution Pics: सोशल मीडिया बैन पर भड़के युवा, जल उठा नेपाल; देखें 15 तस्वीरें

Gen-Z Revolution Pics; नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ ‘Gen-Z रिवोल्यूशन’ भड़क उठा। 15 तस्वीरों में देखिए काठमांडू से पोखरा तक फैले उबाल की सच्ची झलक।

By :  Desk
Updated On 2025-09-08 21:25:00 IST

Nepal Protest: सोशल मीडिया बैन पर आग, आंसू गैस और गुस्से की तस्वीरें

नेपाल की सड़कों पर इन दिनों आग, आंसू गैस और गुस्से की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं। सरकार द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने के फैसले ने देशभर में बवाल खड़ा कर दिया है। ‘Gen-Z रिवोल्यूशन’ के नाम से शुरू हुआ यह आंदोलन राजधानी काठमांडू से लेकर पोखरा और सुनसरी तक फैल चुका है।

इन 15 तस्वीरों में दर्ज हर फ्रेम, विरोध के अलग-अलग चेहरे दिखाता है। कहीं संसद भवन की ओर बढ़ते युवाओं की भीड़ है, तो कहीं बैरिकेड तोड़ते और नारे लगाते छात्र। तस्वीरें बोलती हैं कि किस तरह पुलिस की आंसू गैस, वॉटर कैनन और रबर की गोलियों का जवाब युवाओं ने पत्थरों और जलती आग से दिया।

काठमांडू के न्यू बानेश्वर और मैतीघर इलाके युद्धभूमि जैसे दिख रहे हैं। अब तक 20 लोगों की मौत और 200 से ज्यादा घायल होने की पुष्टि हो चुकी है। सेना की तैनाती, गोलीबारी और कर्फ्यू ने हालात और तनावपूर्ण बना दिए हैं। तस्वीरों में घायल प्रदर्शनकारियों को साथी उठाकर ले जाते हुए और संसद गेट को जलती आग में घिरा देखा जा सकता है।

देखें तस्वीरें 






























प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आपात बैठक बुलाई है, वहीं परीक्षाओं को रद्द करने जैसे कदम उठाए गए हैं। इन तस्वीरों में सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि युवाओं की आंखों में भरे गुस्से और निराशा की झलक है। यह आंदोलन भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अभिव्यक्ति की आजादी के सवालों से भी जुड़ गया है।

ये 15 तस्वीरें नेपाल के उबाल को बिना शब्दों के बयान करती हैं- यह सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि आजादी की लड़ाई की सच्ची तस्वीर है।

Tags:    

Similar News