Nepal Protests: नेपाल में Gen-Z का डर... अब तक 5 से अधिक मंत्रियों का इस्तीफा, PM ने बुलाई सर्वदलीय बैठक!
Nepal Gen-Z Protests: नेपाल में Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने कई मंत्रियों और नेताओं के घर पर आगजनी की। इस घटना को देखते हुए नेपाल सरकार के कई मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जानें अपडेट...
नेपाल में Gen-Z का प्रदर्शन।
Nepal Gen-Z Protests: नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे बैन हटाने के बाद भी Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध-प्रदर्शन खत्म नहीं किया। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में युवा संसद मार्ग पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह बवाल किया। भारी विरोध के बीच अब तक नेपाल सरकार के 5 से ज्यादा मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें मुख्य रूप से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना मंत्री शामिल हैं। इन मंत्रियों ने प्रदर्शन के दौरान सरकार की कार्रवाई को इस्तीफा देने का कारण बताया है।
दरअसल, सोमवार को बड़े पैमाने पर युवाओं ने काठमांडू में प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार ने भीड़ को रोकने के लिए बल का प्रयोग किया, जिसकी वजह 19 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। इसके बाद सरकार ने सोशल मीडिया से बैन हटा दिया था, लेकिन मंगलवार को फिर से युवाओं ने आंदोलन शुरू कर दिया। अब प्रदर्शनकारी युवा नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली का इस्तीफा मांग रहे हैं।
सूचना मंत्री के घर पर की आगजनी
नेपाल में Gen-Z का प्रदर्शन जारी है, जो हर पल उग्र होता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने सूचना मंत्री के घर पर आगजनी की, जिसके कारण इलाके में तनाव की स्थिति हो गई। यह प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है। प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों और पुलिस पर पथराव कर रहे हैं। काठमांडू में जगह-जगह विरोध किया जा रहा है। भारी संख्या में युवा सड़कों पर उतर गए हैं। इसके कारण प्रशासन ने पूरी राजधानी काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है।
नेपाली कांग्रेस पार्टी ऑफिस में लगाई आग
प्रदर्शनकारियों ने सेनापा इलाके में नेपाली कांग्रेस पार्टी ऑफिस को आग के हवाले कर दिया। इमारत से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, काठमांडू बल्खू इलाके में भी प्रदर्शनकारियों ने नेपाली कांग्रेस पार्टी ऑफिस में घुसने की कोशिश की और बाहर लगे एक ट्रैफिक पोस्ट को जला दिया।
नेपाल के पूर्व पीएम के घर पर पथराव
नेपाल में Gen-Z के युवाओं का विरोध हिंसक होता जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने ललितपुर में सीपीएन माओवादी केंद्र के अध्यक्ष और पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल के घर पर आगजनी की। प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस पार्टी के ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया। पूरे देश के कई हिस्सों में छात्रों के नेतृत्व में नए सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
पीएम के आवास पर भी आगजनी
इतना ही नहीं, Gen-Z युवाओं की भीड़ प्रधानमंत्री के आवास तक भी पहुंच गई। प्रदर्शनकारियों ने भक्तपुर के बालकोट स्थित प्रधानमंत्री ओली के आवास में आग लगा दी। हालांकि पीएम ओली बलवतार स्थित प्रधानमंत्री आवास में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने नेपाली राष्ट्रपति के निजी आवास पर कब्जा कर लिया था। इस हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल के पीएम के.पी. शर्मा ओली ने मंगलवार शाम 6 बजे सभी दलों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है।