नेपाल संकट: पहले GenZ ने दो दिन में तख्ता पलटा, अब नए मुखिया के लिए गुटबाजी; बालेन-सुशीला को भी किया खारिज

नेपाल में पीएम ओली के इस्तीफे के बाद संकट और गहरा गया है। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अंतरिम प्रधानमंत्री तय नहीं हो सका। जानिए ताजा हालात।

Updated On 2025-09-12 13:10:00 IST

नेपाल में सत्ता संग्राम: अगला पीएम कौन?

Nepal political crisis: नेपाल में राजनीतिक संकट और गहराता जा रहा है। केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिए 48 घंटे हो चुके हैं, लेकिन अब तक अंतरिम प्रधानमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है। शुक्रवार को फिर से नेताओं के बीच बातचीत शुरू हुई, लेकिन मौजूदा संसद को भंग करना है या नहीं, इसी मुद्दे पर मतभेद कायम है।

सुशीला कार्की पर सबसे ज्यादा चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का नाम अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे आगे है। लेकिन संविधान की अड़चन यह है कि संसद कायम रहते हुए किसी गैर-सांसद को प्रधानमंत्री नहीं बनाया जा सकता। राष्ट्रपति पौडेल संसद भंग करने के पक्ष में नहीं हैं, जबकि कार्की का मानना है कि पहले संसद भंग होना जरूरी है।

आपस में भिड़े Gen-Z

सुशीला कार्की के नाम पर आंदोलनकारी Gen-Z युवाओं में टकराव हो गया। एक गुट का आरोप है कि कार्की भारत समर्थक हैं, इसलिए उन्हें पीएम पद पर नहीं बैठाया जाना चाहिए। इसी बहस में युवाओं के बीच झड़प और मारपीट भी हुई।

कई जगहों पर कर्फ्यू, 34 लोगों की मौत

राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में सेना ने चौथे दिन भी कर्फ्यू लगा रखा है। नेपाल में बीते दिनों भड़की हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और 1500 से ज्यादा लोग घायल हैं।

नेपाल के नए पीएम पद के 4 प्रमुख दावेदार

अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए सुशीला कार्की, बालेन शाह, कुलमान घीसिंग और हरका सम्पांग के नाम चर्चा में हैं। सेना का कहना है कि मौजूदा संकट का हल निकालना और समय पर चुनाव कराना ही उनकी प्राथमिकता होगी।

Tags:    

Similar News