ब्रिटेन में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार ने जीत का जश्न मना रहे फुटबॉल फैन्स को रौंदा, 47 घायल

Liverpool Car Accident: ब्रिटेन में तेज रफ्तार कार ने कहर बरपा दिया। लिवरपूल शहर में सोमवार (26 मई) की शाम को शख्स ने कार से जीत का जश्न मना रहे फुटबाल फैन्स को कुचल दिया। हादसे में 47 लोग घायल हुए हैं।

Updated On 2025-05-27 08:14:00 IST

Liverpool Car Accident: ब्रिटेन में तेज रफ्तार कार ने कहर बरपा दिया। लिवरपूल शहर में सोमवार (26 मई) की शाम को शख्स ने कार से जीत का जश्न मना रहे फुटबाल फैन्स को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। 47 लोग घायल हुए हैं। 27 को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। 20 का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया। दो की हालत गंभीर है। जानिए पूरी घटना।

जानिए कैसे हुई घटना
सोमवार शाम को लिवरपूल फुटबॉल क्लब की प्रीमियर लीग में जीत पर फैन्स विक्ट्री परेड निकाल रहे थे। परेड में करीब 10 लाख लोग शामिल हुए थे। वाटर स्ट्रीट पर शाम 6 बजे अचानक तेज रफ्तार कार आई और जश्न मना रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि सामने आया एक फैन टक्कर से ऊपर उछल गया। चीख-पुकार मच गई।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
किसी तरह कार रुकी तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने तुरंत हादसे में घायल 27 लोगों को अस्पताल पहुंचाया। 20 का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया। पुलिस ने 53 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि आरोपी लिवरपूल इलाके में रहने वाला एक गोरा आदमी है। 

मेरी संवेदनाएं घायलों के साथ
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा-लिवरपूल की तस्वीरें भयानक हैं। मेरी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि पुलिस को जांच के लिए जरूरी समय और जगह दें। लिवरपूल रिवरसाइड की सांसद किम जॉनसन ने कहा-हादसे का शिकार हुए सभी लोग सुरक्षित हैं। जल्द ही अपने परिवार के पास घर पहुंचेंगे।

Tags:    

Similar News