पाकिस्तान: लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सैफुल्लाह मारा गया, भारत में कई हमलों का था मास्टरमाइंड
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक प्रमुख कमांडर सैफुल्लाह पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अज्ञात हमलावरों द्वारा मारा गया। भारत में किए गए प्रमुख आतंकी हमलों में शामिल था सैफुल्लाह।
Lashkar-e-Taiba commander Saifullah killed: पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक प्रमुख कमांडर सैफुल्लाह पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अज्ञात हमलावरों द्वारा मारा गया है। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, सैफुल्लाह (जिसे विनोद कुमार, मोहम्मद सलीम, खालिद, वानियाल, वाजिद और सलीम भाई जैसे कई नामों से जाना जाता था) लश्कर-ए-तैयबा की भर्ती, फंडिंग और भारत में घुसपैठ की गतिविधियों का प्रमुख सूत्रधार था।
भारत में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल था सैफुल्लाह
- 2001 सीआरपीएफ कैंप हमला (रामपुर): उत्तर प्रदेश के रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले की योजना बनाने में शामिल था आतंकी सैफुल्लाह।
- 2008 आरएसएस मुख्यालय हमला (नागपुर): नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय पर हमले का मास्टरमाइंड था।
- 2005 आईआईएससी बैंगलोर बम धमाका: बैंगलोर के भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) में बम विस्फोट की साजिश में शामिल।
नेपाल में चलाता था आतंकी मॉड्यूल
सैफुल्लाह नेपाल में लश्कर-ए-तैयबा की एक बड़ी इकाई चलाता था, जो भारत-नेपाल सीमा का इस्तेमाल कर आतंकियों को घुसाने में मदद करता था। वह जमात-उद-दावा (JuD) के लिए फंड जुटाने और युवाओं को भड़काने में भी शामिल था। उसने नेपाल की नागमा बानू नामक महिला से शादी करके अपनी पकड़ मजबूत की थी।
पाकिस्तान के सिंध में हुई हत्या
सूत्रों के अनुसार, सैफुल्लाह को सिंध के बदिन जिले के मटली तालुका में अज्ञात हमलावरों ने मार डाला। उसकी मौत से लश्कर-ए-तैयबा की भारत-नेपाल में चल रही गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है।