Kap’s Cafe Firing: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हमला, इलाके में फैली दहशत
Kapil Sharma के कनाडा के Surrey शहर स्थित Kap’s Cafe पर एक महीने में दूसरी बार फायरिंग हुई है। कैफे की खिलड़कियां टूट गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित Kap’s Cafe पर एक महीने में दूसरी बार चली गोलियां।
Kapil sharma Canada Cafe attacked: कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे- Kap’s Cafe पर एक बार फिर से फायरिंग की घटना हुई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार (7 अगस्त) तड़के 85 Avenue और Scott Road के पास स्थित इस कैफे पर कम से कम 6 गोलियां चलाई गईं, जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए और जगह-जगह गोलियों के निशान दिखे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ली हमले की जिम्मेदारी
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने हमले की जिम्मेदारी ली है और सोशल मीडिया पर यह धमकी पोस्ट की गई है। पोस्ट में लिखा है, ''गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह सरे स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफ़े में हुई गोलीबारी की ज़िम्मेदारी लेते हैं। हमने उसे फ़ोन किया, लेकिन उसने घंटी नहीं सुनी, इसलिए कार्रवाई वहीं करनी पड़ी - अब अगर उसने नहीं सुनी, तो अगली कार्रवाई मुंबई में की जाएगी।
जुलाई में भी हुआ था हमला
Kap’s Cafe पर इससे पहले जुलाई की शुरुआत में भी फायरिंग हुई थी, जब कैफे को शुरू हुए चंद दिन ही हुए थे। उस समय कुछ कर्मचारी कैफे के अंदर मौजूद थे, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ था। दोनों ही मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, और पुलिस ने अब तक किसी ठोस मकसद की पुष्टि नहीं की है।
स्थानीय लोग इन घटनाओं से डरे हुए हैं और इलाके में बढ़ती हिंसा व एक्सटॉर्शन की घटनाओं को लेकर चिंता जता रहे हैं। पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।