भारत-पाक तनाव: संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने संघर्ष विराम को सकारात्मक कदम बताया; स्टीफन दुजारिक बोले-पहले से बेहतर स्थिति

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम को सकारात्मक बताया है। उनके प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार (13 मई) को कहा, दुनिया बेहतर स्थिति में है।

Updated On 2025-05-14 09:15:00 IST

UN महासचिव ने सीजफायर को बताया सकारात्मक कदम; दुनिया को दिया संदेश। 

India Pakistan Tension: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम को सकारात्मक कदम बताया है। उनके प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार (13 मई) को फिलिस्तीनी पत्रकार के सवाल को जवाब देते हुए कहा, दुनिया अब बेहतर स्थिति में है।


संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने दुजारिक ने अपनी ब्रीफिंग में कहा, भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम कायम है। हमें उम्मीद है कि संघर्ष विराम आगे भी जारी रहेगा। साथ ही इसका उपयोग दोनों पक्ष अपने बीच लंबित मुद्दों के समाधान के लिए करेंगे।

फिलिस्तीनी पत्रकार ने थे उठाए सवाल

फिलिस्तीनी पत्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी। उन्होंने पूछा था कि सोमवार को दिए पीएम मोदी के भाषण से ऐसा लगाता है कि संघर्ष विराम बहुत नाजुक है। पत्रकार ने इस दौरान एक पाकिस्तानी बयान का हवाला भी दिया, जिसमें पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के लहजे पर आपत्ति जताई गई थी।

पहले की तुलना में बेहतर स्थिति 

प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, हम पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं। पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशालय (डीजीएमओ) द्वारा भारत स्थित अपने समकक्ष को फोन किए जाने के बाद 10 मई को चार दिन से जारी संघर्ष को समाप्त करने पर सहमति बनी है।

भारत ने दिया करारा जवाब 

भारत ने गत 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में हुए 26 लोगों की हत्या के प्रतिशोध में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी बुनियादी ढांचों पर लक्षित हमले किए। इसके बाद, पाकिस्तान ने भारत पर हमले शुरू कर दिए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। भारत ने भी करारा जवाब दिया है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने किया स्वागत 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस वर्तमान शत्रुता को समाप्त करने और तनाव कम करने की दिशा में संघर्ष विराम को सकारात्मक कदम बताते हुए स्वागत किया है। जिस समय भारत पाक के बीच टकराव बढ़ रहा था, तब भी उन्होंने संयम बरतने का आह्वान किया था। तब गुटेरस ने कहा था कि विश्व भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकता।

Similar News