India-Pakistan Tension: चीन ने दिखाया असली रूप; विदेश मंत्री वांग यी बोले-हम पाकिस्तान के साथ

Updated On 2025-05-11 00:12:00 IST

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच चीन ने अपना असली रूप दिखा दिया। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आश्वस्त किया है कि पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता को बनाए रखने में चीन उसके साथ खड़ा है। उन्होंने यह बात पाक के उप प्रधानमंत्री मोहम्मद इशाक डार से हुई बातचीत में कही है।

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री मोहम्मद इशाक डार ने शनिवार (10 मई, 2005) रात अपने X हैंडल पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी से हुई बातचीत की जानकारी साझा करते हुए लिखा-कल रात की भारत द्वारा किए गए आक्रामक हमलों और पाकिस्तान की संतुलित जवाबी कार्रवाई से अवगत कराया। विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के संयम को स्वीकारते हुए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हमारे जिम्मेदाराना दृष्टिकोण की सराहना की है।


मोहम्मद इशाक डार ने आगे लिखा-चीनी विदेश मंत्री वांग ने एक बार फिर पुष्टि की है कि चीन, पाकिस्तान के रणनीतिक सहयोगी, साझेदार और मित्र देश के तौर पर उसकी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता को बनाए रखने में मजबूती से खड़ा रहेगा। उन्होंने आगे भी निरंतर समन्वय बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की है। 

Similar News