अमेरिकी कृषि उत्पादों की खरीद करेगा चीन, शी जिनपिंग ने दिया आश्वासन : डोनाल्ड ट्रम्प

फोन कॉल पर डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कृषि उत्पादों की खरीद बढ़ाने का आग्रह किया तो शी जिनपिंग ने सहमति जताई

Updated On 2025-11-26 13:18:00 IST

डोनाल्ड ट्रंप

(एपी सिंह) वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से आग्रह किया है कि चीन अमेरिका से कृषि आयात,  विशेष रूप से सोयाबीन और अन्य कृषि वस्तुओं की मात्रा और गति दोनों बढ़ाए। उन्होंने दावा किया कि शी ने इस बात की सहमति दे दी है। डोनाल्ड ट्रम्प ने एयर फोर्स वन विमान से पत्रकारों को बताया कि उन्होंने शी जिनपिंग से कहा, मैं चाहता हूं कि आप थोड़ी खरीद तेज करें और थोड़ा अधिक खरीदें। उन्होंने भरोसा जताया कि शी जिनपिंग की अगली कार्रवाई लोगों को सकारात्मक रूप से चौंका देगी।

फोन कॉल के दौरान, ट्रम्प और शी ने चीन, जापान व ताइवान के बीच व्यापार और अंतरराष्ट्रीय तनाव जैसे विषयों पर भी चर्चा की। बातचीत का एक बड़ा उद्देश्य था पिछले माह दक्षिण कोरिया में दोनों देशों के बीच बनी व्यापार समझौते की प्रगति पर काम करना। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार के बीच, कृषि वस्तुओं की खरीद अक्सर विवाद का विषय रही है। चीनी खरीदारी बंद होने से अमेरिकी किसानों को चिंता बढ़ गई है। अमेरिकी पक्ष की नई पहल और इस पर शी जिनपिंग की सहमति अगर अमल में आई, तो न सिर्फ अमेरिकी कृषि निर्यात बढ़ेगा बल्कि वैश्विक कृषि बाजार और कीमतों पर भी असर पड़ सकता है।

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शी जिनपिंग की सहमति का आधार कितना मजबूत है । लोग यह समझने का प्रयास कर रहे हैं कि यह यह महज एक राजनीतिक आश्वासन है या फिर इसके पीछे ठोस संकल्प है। पिछले कुछ सौदों में ऐसा देखने को मिला है जब कहा कुछ गया और अमल में कुछ लाया गया । इसलिए विशेषज्ञ अभी फ्रेमवर्क एग्रीमेंट और प्रत्यक्ष क्रय आदेश के बीच अंतर पर सवाल उठा रहे हैं। वैश्विक व्यापार और कृषि बाजार दोनों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है, यदि चीन वास्तव में अमेरिका से अपनी कृषि खरीद तेज करता है, तो यह अमेरिका के किसानों के लिए राहत की बात होगी। और इससे दोनों देशों के बीच राजनयिक व आर्थिक रिश्तों में एक बड़े सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा सकता है।

Tags:    

Similar News