Bishnoi Gang: कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को किया आतंकी संगठन घोषित, संपत्ति होगी जब्त
कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया। इस फैसले के बाद गैंग की संपत्ति, पैसा और वाहन जब्त किए जा सकेंगे। कनाडाई सरकार का कहना है कि यह कदम देश की सुरक्षा और अपराध पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है।
lawrence bishnoi
Lawrence Bishnoi Gang: कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। यह ऐलान कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मंत्री गैरी आनंदसंगरी ने किया।
सरकार की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कनाडा में हिंसा और आतंक की कोई जगह नहीं है। खासकर तब, जब यह किसी समुदाय को डराने या धमकाने के लिए किया जाए। इसी कारण बिश्नोई गैंग को कनाडा के आपराधिक संहिता के तहत आतंकी संगठन घोषित किया गया है।''
संपत्ति होगी जप्त
अब इस आतंकी सूची में शामिल होने के बाद, गैंग की कनाडा में मौजूद संपत्ति, वाहन और बैंक खातों को जब्त या फ्रीज़ किया जा सकेगा। साथ ही, कनाडाई कानून प्रवर्तन एजेंसियों को फाइनेंसिंग, ट्रैवल और भर्ती जैसे मामलों में आतंकवाद से जुड़े अपराधों पर कड़ी कार्रवाई करने का अधिकार मिल गया है।
प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा गया कि किसी भी कनाडाई नागरिक के लिए बिश्नोई गैंग से जुड़ी संपत्ति का इस्तेमाल करना या उसे सीधे या परोक्ष रूप से आर्थिक लाभ पहुंचाना अपराध माना जाएगा। यही नहीं, यह कदम इमिग्रेशन और बॉर्डर सिक्योरिटी से जुड़े फैसलों में भी अहम भूमिका निभाएगा।
कनाडाई सरकार का कहना है कि यह निर्णय सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया विभागों को अपराध और आतंक से लड़ने में मदद करेगा और समुदायों को सुरक्षित बनाएगा।
गौरतलब है कि पिछले साल कनाडा की पुलिस ने भारत पर आरोप लगाया था कि वह बिश्नोई गैंग का इस्तेमाल करके कनाडाई नागरिकों, खासकर खालिस्तान समर्थकों, पर हमले और वसूली करवा रहा है।