दुनिया के सामने पाकिस्तान बेनकाब: पाक ने पुलवामा हमले को रणनीतिक जीत बताया, एयर वाइस मार्शल का खुलासा
भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान के एयर वाइस मार्शल ने पुलवामा हमले को पाक सेना की रणनीतिक प्रतिभा बताया। उन्होंने यह बयान ग्लोबल मीडिया के समक्ष दिया है।
पुलवामा हमले की तस्वीर और पाक एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद (इनसेट में)
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद भी संबंध तनावपूर्ण बने हैं। खबरों की मानें तो सीजफायर के 5 घंटे के भीतर ही पाकिस्तान की ओर से ड्रोन दागे गए, लेकिन भारतीय सेना ने हवा में ही इन्हें नष्ट कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी कि अगर सीजफायर का उल्लंघन हुआ तो पलटवार के लिए तैयार रहें। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से किसी प्रकार की गोलीबारी नहीं हुई, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान वायु सेना के उच्च पदस्थ अधिकारी ने ऐसा खुलासा कर दिया, जिसे पाकिस्तान की ओर से हमेशा से नकारा गया था।
पुलवामा हमले में भूमिका स्वीकारी
पाकिस्तान वायुसेना के महानिदेशक जनसंपर्क एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकारा कि पुलवामा हमला पाकिस्तान की रणनीति जीत थी। उन्होंने पाकिस्तानी और वैश्विक मीडिया के सामने बोला कि पाकिस्तानी लोगों को अपने सशस्त्र बलों पर हमने पुलवामा में अपनी सामरिक प्रतिभा के जरिये संदेश देने की कोशिश की थी। अब हमने अपनी परिचालन प्रगति और रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया। मेरा मानना है कि उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजी आईएसपीआर लेफ्टिनेंट शरीफ चौधरी भी मौजूद रहे।
कौन हैं लेफ्टिनेंट शरीफ चौधरी
लेफ्टिनेंट शरीफ चौधरी परमाणु साइंटिस्ट सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद के बेटे हैं। बताया जाता है कि वे अल कायदा को परमाणु तकनीक देने की कोशिश में थे। इसके लिए उन्होंने ओसामा बिन लादेन से भी मुलाकात की थी। आतंकवाद का विरोध करने वाले देशों को डर है कि आतंकी संगठनों के पास परमाणु बम न चला जाए। विशेषकर, पाकिस्तान को लेकर सबसे ज्यादा डर है।
कब हुआ था पुलवामा हमला
14 फरवरी 2019 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया था। इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली। मसूद अजहर ने इस हमले की साजिश रची थी। भारत की ओर से चलाए गए सिंदूर ऑपरेशन के तहत एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर के कई सदस्य मारे गए हैं।
ऑपरेशन बालाकोट से दिया जवाब
भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन पाकिस्तान खुद को भी आतंकवाद से पीड़ित बताता रहा। ऐसे में भारत ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को खुद ही सबक सिखाने का फैसला लिया। इसके बाद 26 फरवरी को ऑपरेशन बालाकोट के तहत एयर स्ट्राइक कर पुलवामा हमले का बदला लिया गया। इसमें 12 मिराज फाइटर जेट्स शामिल थे।
भारत ने स्पष्ट किया था कि यह कार्रवाई केवल आतंकियों पर है, न की आम पाकिस्तानी नागरिकों पर। इसके बावजूद पाकिस्तान ने भारत पर झूठा आरोप लगाने का प्रयास किया, जबकि खुद को पीड़ित बताता रहा। अब पाकिस्तान के एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद ने ही राज खोल दिया है कि पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था।