वैज्ञानिकों ने खोला सांपों के उड़ने का राज

सांप पेड़ से छलांग लगाकर बेहद खूबसूरत ढंग से हवा में उड़ान भर सकते हैं।

Updated On 2014-02-03 00:00:00 IST
  • whatsapp icon

इस तरह वो अपनी पसलियों को सिर की दिशा में आगे और रीढ़ की दिशा में ऊपर की ओर घुमाता है। इस कारण यह काफी चौड़ा हो जाता है। इतना कि इसकी चौड़ाई दोगुनी हो जाती है, और इस तरह वो क्रास-सेक्शन करते हुए एक अनूठा आकार हासिल कर लेता है।

Tags: