वैज्ञानिकों ने खोला सांपों के उड़ने का राज

सांप पेड़ से छलांग लगाकर बेहद खूबसूरत ढंग से हवा में उड़ान भर सकते हैं।;

Updated On 2014-02-03 00:00:00 IST
  • whatsapp icon

उड़ने वाले सांपों की पांच प्रजातियां हैं और ये सभी क्रिसोपेलिया जाति से संबंधित हैं। शोधकर्ताओं का मानना है कि अब वो इस बात की तह तक पहुंच चुके हैं कि यह सांप आखिर जंगल में कैसे उड़ लेते हैं जबकि जमीन पर ऐसा करने के दौरान वो गिर जाते हैं।

Tags: