वैज्ञानिकों ने खोला सांपों के उड़ने का राज
सांप पेड़ से छलांग लगाकर बेहद खूबसूरत ढंग से हवा में उड़ान भर सकते हैं।;

उड़ने वाले सांपों की पांच प्रजातियां हैं और ये सभी क्रिसोपेलिया जाति से संबंधित हैं। शोधकर्ताओं का मानना है कि अब वो इस बात की तह तक पहुंच चुके हैं कि यह सांप आखिर जंगल में कैसे उड़ लेते हैं जबकि जमीन पर ऐसा करने के दौरान वो गिर जाते हैं।