दफ्तर और गलियों का कचरा उठाएगा रोबोट, इंजीनियरिंग के छात्र ने किया कमाल
भारत सरकार अखिल भारतीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कराती है।;

ऐसे काम करता है रोबोट
दो रोबोट में से एक में कैमरा, सेंसर तथा प्रोसेसर लगा है। एक कचरे का पता लगाता है तो दूसरे में मैसेज रिसीव कर कचरे को उठाने और रखने के लिए बकेट बने हुए हैं। रोबोट का नाम मैड-470 है और इसमें ऐसी प्रोग्रामिंग की गई है कि वह उठाए हुए कचरे को सही कूड़ेदान में ही डालता है। इसी तरह नेत्रहीनों की सुरक्षा के लिए भी एक हाई टेक्नोलॉजी डिवाइस बनाया है। यह उपकरण कपड़ों के अंदर या हैंड ग्लोव्स में रखा जा सकता है। इस डिवाइस से अल्ट्रासोनिक किरणें निकलती हैं जो सामने की बाधा से टकरा कर वापस डिवाइस के माइक्रोकंट्रोलर तक पहुंचती हैं। उपकरण के अंदर पावरफुल माइक्रोप्रोसेसर है, जो इको को पहचान कर वाइब्रेट करने लगता है।