दफ्तर और गलियों का कचरा उठाएगा रोबोट, इंजीनियरिंग के छात्र ने किया कमाल

भारत सरकार अखिल भारतीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कराती है।;

Update:2014-11-13 00:00 IST
दफ्तर और गलियों का कचरा उठाएगा रोबोट, इंजीनियरिंग के छात्र ने किया कमाल
  • whatsapp icon
एडवांस तकनीक से बने हैं उपकरण
अंकुश को बचपन से ही विज्ञान के एप्लीकेशन में खास दिलचस्पी रही है। वे कहते हैं कि बचपन से आज तक वे विज्ञान के छोटे-छोटे प्रयोगों से सीख रहे हैं। कॉब वेब क्लीनर और पिक पॉकेट से बचने के डिवाइस की भी काफी सराहना हो चुकी है। सारे डिवाइस हाई लेवल एडवांस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बने हैं। सभी में सर्किट एसेंबलिंग से लेकर एल्गोरिथम यानी प्रोग्रामिंग का सहारा लिया गया है।
Tags: