दफ्तर और गलियों का कचरा उठाएगा रोबोट, इंजीनियरिंग के छात्र ने किया कमाल
भारत सरकार अखिल भारतीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कराती है।;


एडवांस तकनीक से बने हैं उपकरण
अंकुश को बचपन से ही विज्ञान के एप्लीकेशन में खास दिलचस्पी रही है। वे कहते हैं कि बचपन से आज तक वे विज्ञान के छोटे-छोटे प्रयोगों से सीख रहे हैं। कॉब वेब क्लीनर और पिक पॉकेट से बचने के डिवाइस की भी काफी सराहना हो चुकी है। सारे डिवाइस हाई लेवल एडवांस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बने हैं। सभी में सर्किट एसेंबलिंग से लेकर एल्गोरिथम यानी प्रोग्रामिंग का सहारा लिया गया है।