इस दिन लॉन्च होगी टाटा की ये दमदार नई कार, देखें इसकी खासियत
टाटा मोटर्स अपनी दमदार हैचबैक अल्ट्रोज का फेसलिफ्ट मॉडल 21 मई को लॉन्च करने का ऐलान किया है
इस कार का मुकाबला बाजार में मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और हुंडई i20 जैसे कारों से होता है
नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को टाटा की लेटेस्ट डिजाइन लेंग्वेज के साथ तैयार किया गया है, जो पहले से ज्यादा मॉडर्न और एग्रेसिव दिखती है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें नया फ्रंट ग्रिल और बंपर डिजाइन, आकर्षक LED DRLs के साथ हेडलैम्प्स, नए स्टाइल वाले टेललाइट्स जैसे फीचर्स से लैस है
टाटा की यह कार अब Nexon, Harrier और Safari जैसे अपग्रेडेड मॉडलों की तरह ही एक यूनिफॉर्म “फैमिली फेस” के साथ आ रही है
इंटीरियर की बात करें तो नई Altroz Facelift में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स से लैस है
टाटा अपने दो खास वर्जन - Altroz Racer और Dark Edition को फेसलिफ्ट के साथ जारी रखेगी
Altroz CNG Facelift की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है
इस दिन लॉन्च होगी टाटा की ये दमदार नई कार, देखें इसकी खासियत