न्यू ऑल्टो: हल्की, दमदार और जबरदस्त माइलेज के साथ जल्द होगी लॉन्च!
मारुति सुजुकी की ऑल्टो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है
यह बजट-फ्रेंडली और माइलेज में बेहतरीन कार हमेशा से आम लोगों की पहली पसंद रही है
कंपनी अब इस कार का 10वीं पीढ़ी का मॉडल लाने की तैयारी कर रही है, जिसमें बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा
सबसे बड़ा अपडेट यह होगा कि इसका वजन 100 किलोग्राम तक कम किया जाएगा
79 में लॉन्च हुई पहली ऑल्टो का वजन 545 किलोग्राम था, जो 9वीं पीढ़ी तक बढ़कर 680 किलोग्राम हो गया लेकन अब नए अपडेट में 580 किलोग्राम तक में ही ला सकती है
UHSS और AHSS जैसी नई तकनीक से कार की मजबूती बनी रहेगी और इसमें नया Z12 इंजन लगाया जा सकता है
बात करें माइलेज की तो अभी वाला वर्जन मैनुअल वेरिएंट में 24.39 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 33.85 किमी/किलोग्राम तक माइलेज देता है
कीमत की बात करें तो अभी ऑल्टो K10 की शुरुआती कीमत 4.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है लेकिन नया वर्जन सस्ता हो सकता है
न्यू ऑल्टो: हल्की, दमदार और जबरदस्त माइलेज के साथ जल्द होगी लॉन्च!