मारुति ब्रेजा हुई अपग्रेड, देखें सेफ्टी फीचर्स और कीमत
मारुति ने अपनी 4-मीटर SUV ब्रेजा को अपडेट किया है और यह कार पहले से ज्यादा सेफ हो गई है
कंपनी ने इस कार के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड के साथ जोड़ा गया है और इसके साथ ही इसके कीमत में भी बदलाव हुआ है
मारुति सुजुकी ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत अब 8.69 लाख से शुरू होकर 13.98 लाख रुपए तक जाती है
इसके सीएनजी वैरिएंट की कीमत 9.64 लाख से 12.21 लाख रुपए तक है
नई ब्रेजा में K-सीरीज 1.5L डुअल जेट WT इंजन दिया गया है, जो 103hp पावर और 137Nm टॉर्क जनरेट करता है
यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है और स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है
बात करें इसके माइलेज की तो मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वेरिएंट 19.80 kp/l तक का माइलेज मिल सकता है
मारुति सुजुकी ने सेफ्टी को और मजबूत बनाते हुए सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड कर दिया है और इसके साथ ही 3-पॉइंट ELR रियर सेंटर सीटबेल्ट भी मिलते है
मारुति ब्रेजा हुई अपग्रेड, देखें सेफ्टी फीचर्स और कीमत