जानियें 33km/kg माइलेज देने वाली मारुति डिजायर CNG के बारे में
मारुति ने हाल ही में नई जनरेशन डिजायर का CNG वैरिएंट लॉन्च करके तहलका मचा दिया है
कंपनी ने इस कार की कीमत 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से इसकी शुरुआत होती है
मारुति डिजायर CNG में 1.2-लीटर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पेट्रोल मोड में 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करता है
लेकिन इस कार को CNG मोड में चलाया जाता है, तो इसकी पावर 69bhp और टॉर्क 102nm हो जाता है
कंपनी का दावा है कि यह कार 33.73 किमी/किग्रा का शानदार माइलेज देती है
नई मारुति डिजायर CNG दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है जो VXi और ZXi है इन दोनों में ही दमदार फीचर्स शामिल है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें पेंटेड अलॉय व्हील्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), वायरलेस चार्जर, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे कई फीचर्स से लैस है
वही साथ में 6 एयरबैग्स, OTA अपडेट्स और वायरलेस मोबाइल प्रोजेक्शन, रियर AC वेंट्स और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल है
जानियें 33km/kg माइलेज देने वाली मारुति डिजायर CNG के बारे में