Kia Seltos X-Line नए कलर में हुई लॉन्च, देखें डिटेल्स
Kia इंडिया ने Seltos के X-Line वेरिएंट को नए Aurora Black Pearl रंग में लॉन्च किया है
किआ सेल्टोस X-Line का नया Aurora Black Pearl रंग के साथ इसमें कुछ नए डिज़ाइन एलिमेंट्स और फीचर्स भी शामिल किये है
इस एसयूवी के डिज़ाइन में ग्लास ब्लैक एलिमेंट्स को विशेष रूप से जोड़ा गया है और स्किड प्लेट्स, मिरर, और टेलगेट गार्निश पर ग्लास ब्लैक फिनिशिंग दी गई है
किआ सेल्टोस X-Line के सन ऑरेंज एक्सेंट्स को भी डिज़ाइन दिया गया है वही साथ में छोटे-छोटे बदलाव गाड़ी को और भी यूनिक और ट्रेंडी बनाते हैं
किआ सेल्टोस X-Line में 18-इंच के डुअल-टोन क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं
किआ सेल्टोस X-Line में टू-टोन ब्लैक और स्प्लेंडिड सेज ग्रीन थीम के साथ ऑरेंज स्टिचिंग दी गई है
बात करें इंजन की तो इसमें 1493 cc का दमदार डीजल इंजन दिया है
कंपनी के दावे के अनुसार ये कार 19.1 kmpl का माइलेज देती है और यह इंजन DCT और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है
इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, EBD, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, कनेक्टेड कार फीचर्स, स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल है
Kia Seltos X-Line नए कलर में हुई लॉन्च, देखें डिटेल्स