भारत की पहली 5-स्टार सेफ्टी टैक्सी कार हुई लॉन्च, माइलेज भी शानदार
मारुति सुजुकी ने भारतीय टैक्सी ऑपरेटर्स के लिए एक बड़ा धमाका करते हुए अपनी लोकप्रिय सेडान Dzire Tour S की चौथी जनरेशन को लॉन्च कर दिया है
इस बार यह सिर्फ एक नई कार नहीं, बल्कि भारत की पहली 5-स्टार BNCAP सेफ्टी रेटेड टैक्सी बन गई है
खास बात यह है कि यह कार 6 एयरबैग समेत कई दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस है, जो इसे बाजार में बाकी टैक्सियों से अलग बनाते हैं
मारुति ने नई Dzire Tour S को पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिससे टैक्सी ऑपरेटर्स को ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे
बात करें इसकी कीमत की तो पेट्रोल की 6.79 लाख रुपए और CNG की 7.74 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी है
कंपनी इसमें प्रोजेक्टर हलोजन हेडलाइट्स, ब्लैक डोर हैंडल और ORVMs, 14-इंच सिल्वर स्टील व्हील्स, शार्क फिन एंटेना और बूट लिड पर ‘Tour S’ बैजिंग के साथ आती है
कंपनी ने इसे तीन शानदार कलर्स में लॉन्च किया है जो आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर और ब्लूईश ब्लैक है
Dzire Tour S को Bharat NCAP (BNCAP) में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो इसे भारत की सबसे सुरक्षित टैक्सी बना देती है
बात करें इसके सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें 6 एयरबैग्स, ESC, हिल होल्ड असिस्ट और ABS & EBD के साथ ब्रेक असिस्ट जैसे कई फीचर्स से लैस है
भारत की पहली 5-स्टार सेफ्टी टैक्सी कार हुई लॉन्च, माइलेज भी शानदार