Viral Video: ऑफिस के कॉन्फ्रेंस रूम में पहली मीटिंग के दौरान नचाया, Resume पर हॉबीज में लिखा था डांस 

Viral Video: पुणे के एक ऑफिस में एक महिला ने मीटिंग के दौरान जमकर डांस किया। क्योंकि उसने अपने रिज्यूमे पर हाबीज में डांस लिखा था।

Updated On 2024-08-02 15:12:00 IST
ऑफिस में किया डांस।

Viral Video: (आकांक्षा तिवारी) सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जो पुणे के एक ऑफिस का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक महिला बोरिंग सी मीटिंग के दौरान जमकर डांस करती है। वीडियो के कैप्शन में लिखा कि कि आप अपने रिज्यूमे में डांस को अपने हॉबी के रूप में लिखते हैं। तो आपकी पहली टीम मीटिंग कुछ इस तरह दिखती है। हालांकि उसने इस कैप्शन को बाद में एडिट कर दिया है।

सोशल मीडिया पर काफी डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसे लोग देखना भी पसंद करते हैं। हाल ही में एक और डांस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में डांस कर रही महिला का नाम अंजली पटवारी है और वह एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं। अंजली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो 1 जून को शेयर किया था। 

रिज्यूमे में हॉबी की जगह लिखा डांस
वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि आप अपने रिज्यूमे में डांस को अपने हॉबी के रूप में लिखते हैं। तो आपकी पहली टीम मीटिंग कुछ इस तरह दिखती है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में उसने वीडियो के कैप्शन को एडिट कर हटा दिया है।  

मीटिंग के दौरान किया डांस
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, अंजली अपने ऑफिस के कॉन्फ्रेंस रूम में मीटिंग के दौरान बीच में अचानक से उठ खड़ी होती है और वह "ओ रंगरेज" गाने पर थिरकने लगती है। उसके इस बोल्ड अंदाज ने मीटिंग में मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया। इस दौरान वहां पर बैठे सभी लोग उसके डांस का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। 

डांस से किया इम्प्रेस
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। इंस्टाग्राम में इसे 8.4 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और 4 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं। साथ ही लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि अच्छा हुआ मैंने बॉक्सिंग लिखा है। वहीं एक और यूजर्स ने लिखा कि अब से मेरी हॉबी सोना है। अंजली ने अपने डांस मूव्स से सोशल मीडिया के यूजर्स को इम्प्रेस कर दिया है। 

Similar News